ETV Bharat / bharat

छात्रों को गणित का ज्ञान दे रहा है ये गार्डन, खेल-खेल में सीख रहे फॉर्मूले

author img

By

Published : Jul 5, 2021, 7:28 PM IST

गणित एक ऐसा विषय है जो अधिकतर बच्चों को सबसे ज्यादा मुश्किल लगता है. गणित के सवाल समझ पाने और उन्हें हल ना कर से बच्चों का पढ़ाई से मन उठने लगता है. इन्हीं सब परेशानियों को देखते हुए चंडीगढ़ सेक्टर-21 के सरकारी स्कूल में गणित गार्डन (Math Garden Government School) बनाया गया है. जिससे बच्चे खेल-खेल में गणित के फॉर्मूले सीख रहे हैं.

गणित का गार्डन
गणित का गार्डन

चंडीगढ़: गणित एक ऐसा विषय है, जिसने कई छात्रों की रातों की नींद उड़ा रखी होती है. फॉर्मूले याद करने से लेकर समीकरण हल करने तक सब कुछ पेचीदा लगता है. लेकिन चंडीगढ़ के सेक्टर-21 के सरकारी स्कूल के छात्र खेल-खेल में गणित का ज्ञान ले रहे हैं और खेलते-खेलते ही गणित का मुश्किल से मुश्कल फॉर्मूला सीख रहे हैं और ये सब स्कूल में बने गणित के गार्डन (math garden) की बदौलत मुमकिन हुआ है.

ये भी पढ़ें- निजी स्कूलों की मनामनी के खिलाफ छात्रा ने की पीएम मोदी से भावुक अपील, बोली- शिक्षा के कारोबार से हारा शिक्षा का अधिकार

किताबों के जरिए बहुत सी ऐसी चीजें हैं. जिन्हें छात्रों को समझना काफी मुश्किल हो जाता है. अब इस गार्डन के जरिए टीचर मुश्किल से मुश्किल फॉर्मूले आसानी से समझा पाते हैं. टीचर्स की इस पहल का सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है. इस गार्डन में तीसरी से लेकर 10वीं क्लास तक के छात्रों के लिए गणित के फॉर्मूले बनाए गए हैं. ताकि छात्र खेल-खेल में गणित को सीख सकें.

खेल-खेल में गणित का ज्ञान

खेल-खेल में गणित के फॉर्मूले समझते हैं छात्र

इस गार्डन में तीसरी से 10वीं क्लास के गणित विषय से जुड़ी कई तरह की आकृतियां बनाई गई हैं. इन आकृतियों को इस तरीके से बनाया गया है कि छात्रों को ये समझाया जा सके कि किस आकृति का क्षेत्रफल, परिधि, व्यास कैसे निकाला जाए. इस गणित गार्डन में रेखा गणित के कई फॉर्मूले समझाने के लिए कुछ मशीनें बनाई गई हैं. जिसके जरिए बच्चे मुश्किल फॉर्मूलों को आसानी से समझ सकते हैं.

चंडीगढ़ के सरकारी स्कूल में गणित का गार्डन
चंडीगढ़ के सरकारी स्कूल में गणित का गार्डन

छात्रों को पंसद आ रहा गणित गार्डन

स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा मुस्कान ने बताया कि गणित कई बार किताबों के जरिए पढ़ते-पढ़ते काफी नीरस लगने लगता है. उस वक्त आसान सवाल भी समझ नहीं आते, लेकिन जिस तरह से हम इस गार्डन में आकर गणित सीखते हैं. हम मुश्किल सवालों को भी आसानी से समझ लेते हैं.

खेल-खेल में गणित सीख रहे छात्र
खेल-खेल में गणित सीख रहे छात्र

यहां पर कई ऐसे गेम्स बनाए गए हैं. जिसे खेल-खेल में ही गणित आसानी से समझ आ जाता है. छात्रों ने बताया कि हमें ऐसा महसूस ही नहीं होता कि हम पढ़ाई कर रहे हैं. बल्कि हम खेल-खेल में ही क्लास रूम से ज्यादा यहां पर आकर सीखते हैं. यहां पर गणित का कॉन्सेप्ट हमें इस तरीके से समझ आता है जो हमें कभी भूलता नहीं.

आसानी से फॉर्मूले आ रहे समझ
आसानी से फॉर्मूले आ रहे समझ

छात्रों ने की हर स्कूल में गणित पार्क खोलने की मांग

दसवीं क्लास की छात्रा लवलीन ने बताया कि बच्चों की खेल में बहुत रूचि होती है. बच्चे क्लास रूम की तुलना में खेल के मैदान में ज्यादा सीखते हैं, इसलिए हमारे स्कूल टीचर्स ने स्कूल में इस गणित गार्डन को बनाया. यहां पर हम खेलते हैं और गणित सीखते हैं. हमें पता ही नहीं चलता कि खेल-खेल में हमने गणित के कई फॉर्मूले सीख लिए. इससे हमारी फिजिकल एक्टिविटी भी होती है और हम उस वक्त पढ़ाई भी कर रहे होते हैं. यहां पर बनाए गए कई गेम्स की वजह से हम गणित की चीजें आसानी से सीख पाए. जो क्लास रूम में हमें काफी मुश्किल लग रही थी.

अब आसान हुआ गणित
अब आसान हुआ गणित

ये भी पढ़ें: हरियाणा के 34 सरकारी स्कूलों की पहली क्लास में एक भी एडमिशन नहीं, क्या है वजह?

स्कूल प्रिंसिपल सुखपाल कौर ने बताया कि बच्चों को गणित ही सबसे मुश्किल विषय लगता है. गणित को लेकर उनके मन में डर को निकालने के लिए हमने इस गणित गार्डन का निर्माण किया है. ये बच्चे कई तरह की इक्वेशन, थ्योरम और कई अन्य फॉर्मूले खेल-खेल में ही सीखते हैं. हमने इसके लिए एक लेक्चर अलग से रखा है. जिसमें बच्चे यहां आकर खेल सकते हैं और गणित सीख सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.