ETV Bharat / bharat

दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्र ने की आत्मदाह की कोशिश

author img

By

Published : Feb 8, 2022, 4:10 PM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में चल रहे प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी छात्र संगठन सीवाईएसएस (CYSS) के एक कार्यकर्ता ने आत्मदाह करने की कोशिश की. वहीं मौके पर मौजूद छात्रों और पुलिसकर्मीयों ने तुरंत छात्र को रोक लिया.

student tried to commit suicide
छात्र ने की आत्मदाह की कोशिश

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) के आदेश के बाद दिल्ली के ज्यादातर शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोल दिया गया है. जेएनयू में भी फुल कैपेसिटी के साथ क्लास चलनी शुरू हो गई हैं, लेकिन अबतक दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) को नहीं खोला गया है, जिसको लेकर विभिन्न छात्र संगठनों के द्वारा मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. नॉर्थ कैंपस में चल रहे प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी छात्र संगठन सीवाईएसएस (CYSS) के एक कार्यकर्ता ने आत्मदाह करने की कोशिश की. वहीं मौके पर मौजूद छात्रों और पुलिसकर्मी ने तुरंत छात्र को मौके पर ही रोक लिया.

बताया जा रहा है कि नॉर्थ और साउथ कैंपस में छात्र संगठनों के द्वारा कॉलेज खोलने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. इस दौरान नॉर्थ कैंपस में आम आदमी पार्टी छात्र संगठन सीवाईएसएस (CYSS) से जुड़े एक छात्र ने आत्मदाह करने की कोशिश की. प्रदर्शन कर रहे छात्रों और पुलिसकर्मी की निगाह पड़ते ही छात्र को ऐसे करने से रोक लिया गया. इसके बाद पुलिस, छात्र को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले गई.

इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (Delhi University Students Union) के अध्यक्ष अक्षय दहिया ने ईटीवी भारत को बताया कि नौ फरवरी को एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग हैं. यूनिवर्सिटी को खोलने के लिए ABVP के कार्यकर्ता एकेडमिक काउंसिल का घेराव करेंगे. साथ ही उन्होंने भूख हड़ताल की भी चेतावनी दी है.

कोरोना के कारण दिल्ली के तमाम स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी पिछले दो साल से बंद थीं, लेकिन अब कोरोना की रफ्तार कम हुई तो धीरे धीरे दिल्ली में स्कूल, कॉलेज और यूनिर्वसिटी खोलने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसलिए अब छात्रों की मांग है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैंपस को भी खोला जाए. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इतनी जल्दी कॉलेज खोलने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया जा सकता है क्योंकि दिल्ली में केवल दिल्ली ही नहीं देश के अन्य हिस्सों से छात्र पढ़ने के लिए आते हैं.

ये भी पढ़ें-डीयू ने केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए गठित की समिति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.