ETV Bharat / bharat

12वीं बोर्ड में कम अंक आने पर छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

author img

By

Published : May 13, 2023, 1:54 PM IST

Etv Bharat
छात्रा ने की आत्महत्या

सोनीपत में एक छात्रा ने 12वीं बोर्ड में कम अंक आने पर आत्महत्या कर लिया. छात्रा की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सोनीपत: कल सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित किए. रिजल्ट आने पर टॉपर छात्र-छात्राओं ने जश्न मनाया. वहीं, जिन छात्र-छात्राओं को नतीजों में अच्छा नहीं मिला, वो इससे निराश नजर आ रहे हैं. सोनीपत से एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है. सोनीपत के गांव रसोई में कल देर शाम 12वीं कक्षा में कम अंक आने से परेशान छात्रा ने कमरे में बंद कर आत्महत्या कर ली.

परिजनों ने जब कमरे में देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. छात्रा के दादा का कहना है कि वह दबाव में रहती थी. अब कम अंक आए तो उसने आत्महत्या कर लिया.

छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी 12वीं कक्षा की छात्रा थी. उसने अकाउंट विषय ले रखा था. शुक्रवार को उनकी बेटी का परीक्षा परिणाम आया था, जिसमें उसे कम अंक आए थे. उनकी बेटी को परीक्षा में करीब 45 फीसदी अंक आए. जिससे वह मानसिक तनाव में थी और उसने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर आत्महत्या कर ली.

पीड़ित पिता ने बताया कि वह घटना के समय बाहर गए थे. परिवार के सदस्य घर आए तो बेटी की आत्महत्या के बारे में पता लगा. उनकी बेटी ने अपनी मां को कम अंक आने की जानकारी भी दी थी. मामले से पुलिस को अवगत कराया गया. उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़कर बेटी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.सूचना पर पहुंची कुंडली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम को मौके पर बुलाकर सबूत जुटाए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: MDU हॉस्टल में छात्रा की खुदकुशी मामले में एक युवक के खिलाफ FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.