ETV Bharat / bharat

Strike In Odisha: हड़ताल के चलते 28 किमी पैदल चलकर अपनी दुल्हन तक पहुंचा दूल्हा

author img

By

Published : Mar 17, 2023, 9:58 PM IST

ओडिशा के रायगढ़ा जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां चालक महासंघ के तत्वाधान में राज्य व्यापी हड़ताल चल रही है, जिससेस एक दूल्हे को अपनी दुल्हन से शादी करने के लिए 28 किमी तक पैदल चलना पड़ा. आगे पढ़ें क्या है पूरा मामला...

The groom reached his bride by walking 28 km
28 किमी पैदल चलकर अपनी दुल्हन तक पहुंचा दूल्हा

28 किमी पैदल चलकर अपनी दुल्हन तक पहुंचा दूल्हा

रायगढ़ा: ओडिशा के रायगढ़ा जिले में एक दूल्हे को गुरुवार (16 मार्च) को विवाह स्थल तक पहुंचने के लिए 28 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा. बता दें कि चालक महासंघ की हड़ताल के बाद पूरे राज्य में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. घटना कल्याणसिंहपुर प्रखंड अंतर्गत सुनखंडी पंचायत की है. युवक की शादी दिबालापाडु गांव की एक लड़की से तय हुई थी. हालांकि वाहन चालकों की हड़ताल के कारण गांव में परिवहन की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी.

वाहन चालकों के हंगामे की वजह से रास्ते में फंस जाने के बाद बारातियों ने गुरुवार की रात पैदल चलकर दुल्हन के गांव जाने का फैसला किया. सूत्रों ने कहा कि दुल्हन का गांव उस जगह से करीब 28 किमी दूर था, जहां बारात फंसी हुई थी. गुरुवार की रात दुल्हन के घर पहुंचने के लिए दूल्हा अपनी बारात के साथ चलने लगा और पूरी रात 28 किमी की दूरी तय की. हालांकि विवाह संपन्न हो गया है. दूल्हा और बाराती अभी भी दूल्हन के घर ठहरे हुए हैं.

वे संघ द्वारा हड़ताल वापस लिए जाने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वे अपने घर लौट सकें. दूल्हे रमेश प्रस्का ने कहा कि हम 28 किमी पैदल चलकर यहां पहुंचे. हमने बारात के लिए 4 वाहन बुक किए थे. हमने शाम 6 बजे से चलना शुरू किया और 3 बजे यहां पहुंचे. चालकों के हड़ताल पर जाने के कारण हमें पूरा रास्ता पैदल ही तय करना पड़ा. दूल्हे के भाई रामी हिकाका ने कहा कि हमारी शादी की तारीख पहले तय हो गई थी.

पढ़ें: Wife Attacks Man : मोबाइल फोन को लेकर हुआ झगड़ा, पत्नी ने पति पर किया हमला

उसने कहा कि शादी को लेकर हमने सभी तैयारियां की थीं, लेकिन तीन दिनों से ड्राइवरों की हड़ताल चल रही थी, इसलिए हमें दूल्हे के साथ विवाह स्थल तक पैदल ही जाना पड़ा. गौरतलब है कि ड्राइवर एकता मंच के बैनर तले हजारों ट्रक और टैक्सी चालक बुधवार से राज्य भर में अनिश्चितकालीन 'स्टीयरिंग छोड़ो' हड़ताल पर हैं. लेकिन आज चालक एकता मंच ने ओडिशा सरकार से लिखित आश्वासन मिलने के बाद अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस लेने का फैसला किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.