ETV Bharat / bharat

एक ही परिवार के पांच लोगों की खुदकुशी का मामला: गृह मंत्री परमेश्वर बोले- साहूकारों पर होगी सख्त कार्रवाई

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 27, 2023, 6:40 PM IST

Karnataka Home Minister Parameshwar
गृह मंत्री परमेश्वर

कर्नाटक में कथित रूप से कर्ज से परेशान एक ही परिवार के पांच लोगों ने खुदकुशी कर ली थी. इसे लेकर राज्य के गृह मंत्री का बयान सामने आया है. गृह मंत्री परमेश्वर ने कहा कि इसे गंभीरता से लिया जाएगा. ब्याज का कारोबार रोकने के लिए कार्रवाई की जाएगी. Tumkur family suicide case, harassment by money lenders, Home Minister Dr G Parameshwar.

तुमकुर (कर्नाटक): तुमकुर में रविवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों की आत्महत्या मामले पर गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने प्रतिक्रिया दी है. गृह मंत्री ने कहा कि जानकारी मिली है कि साहूकारों द्वारा अत्यधिक ब्याज दरों से परेशान किए जाने के बाद परिवार ने आत्महत्या कर ली.

तुमकुर जिला अस्पताल के शवगृह का दौरा करने के बाद परमेश्वर ने मीडिया से बात की और कहा, 'मृतक परिवार के मालिक गरीब साब, शिरा से तुमकुर शहर चले गए थे. वह तुमकुर शहर में चिकन कबाब सेंटर चलाकर जीविकोपार्जन करते थे.'

उन्होंने कहा कि 'इसके अलावा उसने व्यापारिक लेन-देन के लिए डेढ़ लाख रुपये का कर्ज लिया था. वह हर माह ब्याज देता था. हालांकि, व्यवसाय में असफलताओं के कारण, ब्याज का भुगतान नहीं किया जा सका. जानकारी मिली कि साहूकार पैसे के लिए गरीब साब को प्रताड़ित कर रहे थे.'

परमेश्वर ने कहा कि 'गरीब साब द्वारा डेथ नोट में लिखे गए आरोपियों के नाम की पुष्टि हो गई है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. तुमकुर जिले में साहूकारों के कारण एक परिवार की मौत ने चिंता बढ़ा दी है. इसलिए, इस अत्यधिक ब्याज रैकेट पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त उपाय किए जाएंगे.'

उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन को सूचना दें. उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री को सूचित करें और हम उनके आदेश के अनुसार मुआवजा देंगे. लोग ब्याज का धंधा चलने की बात करते हैं. हम इसे गंभीरता से लेंगे और ब्याज का कारोबार रोकने के लिए कार्रवाई करेंगे.'

उन्होंने कहा कि 'इस मामले में जांच के बाद सही कारण का पता चल सकेगा. पैसों की समस्या के कारण पांच लोगों की मौत होना आम बात नहीं है. जांच के बाद सच्चाई का पता चलेगा. ब्याज धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का सुझाव दिया गया है. ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए. इसे रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी.'

ये है मामला : रविवार को कर्नाटक के तुमकुर के सदाशिवनगर में कथित तौर पर कर्ज और पड़ोसियों द्वारा उत्पीड़न के कारण एक ही परिवार के पांच सदस्यों की आत्महत्या का मामला सामने आया था. पुलिस ने मृतक दंपत्ति गरीब साब (46) और उनकी पत्नी सुमैया (33) सहित सात लोगों के खिलाफ हजीरा (14), मोहम्मद सुभान (11) और मोहम्मद मुनीर (9) की गला घोंटकर हत्या करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें

Watch: आंध्र में युवक के खुदकुशी करने के बाद तनाव, पुलिस से झड़प, गृह मंत्री का विरोध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.