ETV Bharat / bharat

चोरी हुई प्राचीन कलाकृतियां स्कॉटलैंड संग्रहालय से भारत वापस भेजी जाएंगी

author img

By

Published : Apr 9, 2022, 8:35 PM IST

स्कॉटलैंड के शहर ग्लासगो (Scotland city Glasgow) की नगर परिषद ने भारत से चोरी हुई सात ऐतिहासिक कलाकृतियों को वापस लौटाने का निर्णय (Decision to return historical artifacts) लिया है.

Stolen
भारत वापस भेजी जाएंगी

लंदन: चोरी हुई प्राचीन कलाकृतियां (Stolen Antique Artifacts) स्कॉटलैंड संग्रहालय से भारत वापस (Back to India from the Scotland Museum) भेजी जाएंगी. इसे स्कॉटलैंड से कलाकृतियों की अब तक की सबसे बड़ी खेप की स्वदेश वापसी और किसी ब्रिटिश संग्रहालय से भारत को इन प्राचीन वस्तुओं की प्रथम वापसी बताया जा रहा है.

ग्लासगो सिटी काउंसिल को लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग से इस साल की शुरूआत में एक औपचारिक अनुरोध मिला था. जिसमें कानपुर, ग्वालियर और बिहार की छह पुरातात्विक वस्तुओं की वापसी का आग्रह किया गया था. उच्चायोग में प्रथम सचिव जसप्रीत सिंह सुखीजा ने एक और अनुरोध पिछले महीने दक्कन क्षेत्र की 14वीं सदी की तलवार और म्यान के लिए किया था. उपलब्ध सूचना के अनुसार छह प्राचीन कलाकृतियों की चोरी 19वीं सदी के दौरान हिंदू मंदिरों से हुई थी, जबकि तलवार भारत से बाहर तस्करी किये जाने के बाद अवैध रूप से खरीदी गई थी.

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु की मूर्ति शाखा द्वारा बरामद की गई 500 साल पुरानी प्राचीन मूर्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.