ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल पुलिस ने हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया

author img

By

Published : Nov 8, 2022, 10:34 AM IST

Updated : Nov 8, 2022, 4:22 PM IST

पश्चिम बंगाल पुलिस ने कोलकाता के दमदम इलाके से एक हथियार सप्लायर तपन साहा को गिरफ्तार किया है.

STF WB officers arrested 55-yr-old Tapan Saha, a veteran arms supplier, of Habra Manasabari, North 24 Parganas
Etv Bhपश्चिम बंगाल में एसटीएफ ने हथियार सप्लायर को गिरफ्तार कियाarat

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के बाद उसके पास से चार हथियार बरामद किये गये हैं. एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोमवार को शहर के दमदम इलाके में आरोपी के आवास पर छापा मारा और दो सात एमएम की पिस्तौल और दो देशी बंदूकें जब्त कीं.

  • West Bengal | STF WB officers arrested 55-yr-old Tapan Saha, a veteran arms supplier, of Habra Manasabari, North 24 Parganas from Dum Dum Cantonment railway station & recovered two 7mm semi-automatic pistols & 2 improvised "one shotter" guns. Case was filed with Dum Dum GRPS. pic.twitter.com/1f4B8UFlhH

    — ANI (@ANI) November 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि पुलिस उक्त व्यक्ति को हिरासत के एक दिन बाद अदालत में पेश करेगी. उन्होंने बताया कि हथियारों की तस्करी में आरोपी की संलिप्तता की जांच की जा रही है. आरोपी की पहचान तपन साहा (55) के रूप में की गई है. कुख्यात सप्लायर साहा के खिलाफ दम दम जीआरपीएस में मामला दर्ज है.

Last Updated :Nov 8, 2022, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.