ETV Bharat / bharat

सेना के फर्जी आई कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 21, 2021, 12:29 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 12:50 PM IST

Army fake I-card racket busted in dehradun
उत्तराखंड स्पेशल टॉस्क फोर्स ने किया गिरोह का भंडाफोड़

आर्मी इंटेलिजेंस की गोपनीय सूचना के आधार पर एसटीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आर्मी के फर्जी आई कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. फिलहाल इस मामले में एसटीएफ के साथ आर्मी इंटेलिजेंस के अधिकारी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटे हुए हैं.

देहरादून : उत्तराखंड स्पेशल टॉस्क फोर्स (STF) ने बीती देर रात छापेमारी की कार्रवाई कर आर्मी के फर्जी आई कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. फर्जी आई कार्ड गिरोह संचालित करने के मामले में एसटीएफ ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान एसटीएफ ने कई फर्जी दस्तावेज और आई कार्ड बरामद किए हैं. फिलहाल इस मामले में एसटीएफ के साथ आर्मी इंटेलिजेंस के अधिकारी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटे हैं.

आर्मी इंटेलिजेंस की गोपनीय सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

बता दें, आर्मी इंटेलिजेंस की गोपनीय सूचना के आधार पर एसटीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आर्मी के फर्जी आई कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. कार्रवाई के दौरान स्पेशल टॉस्क फोर्स ने सैकड़ों की तादाद में फर्जी आई कार्ड और सैन्य अधिकारियों की फर्जी मुहर बरामद की है.

पढ़ें: तृणमूल कांग्रेस में बहुत सारे सक्रिय माफिया काम कर रहे : कैलाश

फर्जी आई कार्ड से लोगों को विदेश भेजने का काला कारोबार
एसटीएफ व आर्मी इंटेलिजेंस की संयुक्त कार्रवाई में इस बात का भी पर्दाफाश हुआ है कि गिरोह द्वारा सैकड़ों की तादात में एक्स आर्मी के फर्जी आई कार्ड बनाकर उन्हें विदेशों में नौकरी के लिए भेजा जाता था. जानकारी सामने आई है कि फर्जी एक्स आर्मी आई कार्ड के सहारे 100 से अधिक लोगों को खासकर अफगानिस्तान जैसे देशों में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिए भेजा जाता था.

Last Updated :Jan 21, 2021, 12:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.