बेंगलुरु : आतंकवादी संगठन आईएसआईएस (terrorist outfit ISIS ) ने 'इंडिया-सेंट्रिक ऑनलाइन प्रोपेगेंडा' मैगजीन (India-centric online propaganda ) में भगवान शिव की प्रतिमा की एक तस्वीर छापी है, जिसमें भगवान शिव की क्षतिग्रस्त मूर्ति प्रकाशित की गई है. यह मूर्ति उत्तर कन्नड़ जिले के मुरुदेश्वर शहर के समुद्र तट पर स्थित 123 फीट लंबी प्रसिद्ध शिव प्रतिमा से मिलती जुलती है. इस तस्वीर को लोग सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि इस फोटो की वजह से कर्नाटक में सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील तटीय जिले उत्तर कन्नड़ में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है. सेल्फ-स्टाइल्ड एनालिस्ट और ऑब्जर्वर अंशुल सक्सेना (Self-styled analyst and observer, Anshul Saxena) ने इस तस्वीर को शेयर किया है, जिसमें में भगवान शिव की मूर्ति से सिर गायब है. इसकी जगह आईएस का झंडा लगा हुआ है. पत्रिका में फोटो के नीचे कड़ी टिप्पणी की गई है. इसमें धर्म को लेकर भी कुछ टिप्पणियां की गई हैं.
अंशुल सक्सेना ने राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार से मुरुदेश्वर शहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए कहा है. उनकी अपील के बाद राज्य सरकार ने मुरुदेश्वर मंदिर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्रिमंडल कल कृषि कानूनों को वापस लेने के विधेयकों को दे सकता है मंजूरी
यह शहर तीर्थस्थलों में से एक होने के साथ-साथ एक प्रमुख पर्यटन स्थल भी है. मुरुदेश्वर तटीय शहर भटकल शहर के बहुत करीब स्थित है, जिसपर भारतीय खुफिया एजेंसियों की पैनी नजर रहती है. आतंकवादी यासीन भटकल इसी शहर का रहने वाला है.
(आईएएनएस)