ETV Bharat / bharat

Srinagar Grenade Attack: श्रीनगर में ग्रेनेड हमला, घायल नागरिक अस्पताल में भर्ती

author img

By

Published : Jan 22, 2023, 9:07 PM IST

Updated : Jan 22, 2023, 9:44 PM IST

श्रीनगर के ईदगाह क्षेत्र के पास आतंकियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में एक नागरिक घायल हो गया. सुरक्षाबलों के द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. Srinagar Grenade Attack

grenade attack in srinagar
श्रीनगर में ग्रेनेड हमला

श्रीनगर : श्रीनगर के ईदगाह क्षेत्र के पास रविवार शाम आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया. इसमें एक नागरिक घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंची. घायल को अस्पताल ले जाया गया है. वहीं, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. इस बारे में श्रीनगर पुलिस ने बताया कि श्रीनगर के ईदगाह क्षेत्र में आतंकवादियों ने एक ग्रेनेड फेंका है. इस हमले में श्रीनगर के संगम क्षेत्र का निवासी अजाज अहमद (32) घायल हुआ है, उसे छर्रे लगे हैं. व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. अपराधियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

इससे पहले श्रीनगर जिले में हवाल चौक के पास सीआरपीएफ के बंकर के पास आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका था. ग्रेनेड सड़क किनारे फटने से एक नागरिक घायल हुआ था. आतंकवादियों ने मिर्जा कामिल चौक के पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक बंकर की ओर ग्रेनेड फेंका, जो सड़क के किनारे फट गया. अधिकारियों ने कहा कि हबक निवासी समीर अहमद मल्ला विस्फोट में मामूली रूप से घायल हो गया. उन्होंने कहा कि उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमला सीआरपीएफ की 28वीं बटालियन के बंकर पर हुआ था.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि 'मिशन जीरो टेरर' हमारा नए साल का संकल्प है. साल 2022 में हमने 146 आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और इस वर्ष कानून-व्यवस्था की स्थिति सबसे शांतिपूर्ण रही है. कुल 1,350 यूएपीए मामलों की जांच चल रही है. एसआईए और एसआईयू बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. आतंकियों के समर्थन में इस्तेमाल किए गए 55 वाहनों को जब्त और 28 घरों को सीज किया गया.

ये भी पढ़ें - श्रीनगर में सीआरपीएफ बंकर के पास ग्रेनेड हमला, नागरिक घायल

Last Updated : Jan 22, 2023, 9:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.