ETV Bharat / bharat

श्रीलंका : पूर्व क्रिकेटर महानामा पेट्रोल पंप पर बांट रहे चाय, बोले- हमें एक-दूसरे की देखभाल की जरूरत

author img

By

Published : Jun 19, 2022, 10:49 PM IST

Updated : Jun 19, 2022, 10:58 PM IST

पड़ोसी मुल्क श्रीलंका गंभीर संकट से जूझ रहा है. वहां भोजन, ईंधन और दवाओं की कमी हो गई है. पेट्रोल संकट इस कदर गहरा गया है कि पंप पर लंबी लाइनें लग रही हैं. इस बीच वहां के पूर्व क्रिकेटर रोशन महानामा ने लोगों से एक दूसरे की मदद की अपील की है. महानामा खुद पेट्रोल पंप पर लोगों को जरूरी सामान बांट रहे हैं. यहां तक कि लोगों को चाय भी सर्व कर रहे हैं.

Sri Lankan Former cricketer Mahanama distributing tea at petrol pump
पूर्व क्रिकेटर महानामा

नई दिल्ली : श्रीलंका इस समय भोजन, ईंधन, दवाओं की कमी से जूझ रहा है. ऐसे में श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर रोशन महानामा देशवासियों की मदद के लिए आगे आए हैं. महानामा पेट्रोल पंप पर लंबी कतारों में खड़े लोगों में जरूरत का सामान बांट रहे हैं. यही नहीं वह लोगों को चाय परोसते भी दिखे (sri lanka crisis ex cricketer serves tea). उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वह चाय की ट्रे के साथ नजर आ रहे हैं.

  • We served tea and buns with the team from Community Meal Share this evening for the people at the petrol queues around Ward Place and Wijerama mawatha.
    The queues are getting longer by the day and there will be many health risks to people staying in queues. pic.twitter.com/i0sdr2xptI

    — Roshan Mahanama (@Rosh_Maha) June 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

1996 में वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम का हिस्सा रहे क्रिकेटर ने खुद इस संबंध में ट्वीट किया है, 'हमने वार्ड प्लेस और विजेरामा मावथा के आसपास पेट्रोल के लिए लाइनों में लगे लोगों को भोजन परोसा. ये कतारें हर दिन लंबी होती जा रही हैं. इन लाइनों में लगे लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है. कृपया, ईंधन की कतारों में एक-दूसरे की देखभाल करें. एक-दूसरे की मदद करें.'

बता दें कि श्रीलंका जरूरी ईंधन आयात के लिए भुगतान नहीं कर पा रहा है, जिस कारण देश में पेट्रोल का घोर संकट है. देश का मौजूदा स्टॉक खत्म होने वाला है, जिस कारण लोगों में पेट्रोल-डीजल खरीदने की होड़ है. स्थिति ये है कि श्रीलंका में पेट्रोल पंपों की सुरक्षा के लिए सशस्त्र पुलिस और सैनिकों को तैनात किया गया है. सरकार ने ईंधन के भंडार को बचाने के लिए राज्य के संस्थानों और स्कूलों को दो सप्ताह के लिए बंद करने की घोषणा की है. श्रीलंका राहत पैकेज के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ बातचीत कर रहा है.

भारत ने की है हजारों टन डीजल और पेट्रोल भेजकर मदद : आजादी के बाद से श्रीलंका सबसे खराब आर्थिक संकट से गुजर रहा है. भारत ने कर्ज में डूबे द्वीप राष्ट्र में ईंधन की कमी को कम करने में मदद करने के लिए भोजन और चिकित्सा आपूर्ति के अलावा हजारों टन डीजल और पेट्रोल भेजकर मदद की है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी मदद को आगे आए हैं. कोलंबो में ऑस्ट्रेलियाई राजदूत द्वारा साझा की गई एक तस्वीर में तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि वे 47.2 मिलियन डॉलर के आपातकालीन कोष के लिए संयुक्त राष्ट्र से अपील कर रहे हैं.

संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि 2.2 करोड़ की आबादी वाले देश में अब तक 17 लाख लोगों को 'जीवन रक्षक सहायता' की जरूरत है, साथ ही यह भी कहा कि तीन-चौथाई से अधिक आबादी को भोजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है. स्मिथ ने कहा, 'हमें गर्व है कि ऑस्ट्रेलिया अपना काम कर रहा है. हम मिलकर श्रीलंका को इस संकट से उबरने में मदद कर सकते हैं.'

पढ़ें- भारत श्रीलंका को देगा साढ़े पांच करोड़ डॉलर का लोन

Last Updated : Jun 19, 2022, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.