ETV Bharat / bharat

सिंगापुर पहुंचे श्रीलंका राष्ट्रपति राजपक्षे ने दिया इस्तीफा

author img

By

Published : Jul 14, 2022, 7:43 PM IST

Updated : Jul 14, 2022, 10:44 PM IST

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे आज मालदीव से सऊदी एयरलाइंस के विमान से सिंगापुर पहुंचने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. श्रीलंका स्पीकर के कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है.

श्रीलंका राष्ट्रपति
श्रीलंका राष्ट्रपति

नई दिल्ली : भारी विरोध के बीच देश छोड़कर भागे श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने इस्तीफा दे दिया. राजपक्षे ने गुरुवार को अपना इस्तीफा ई-मेल के जरिये संसद के स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने के कार्यालय को भेज दिया, जो शुक्रवार को इसकी औपचारिक घोषणा करने से पहले दस्तावेज की वैधता की जांच कर रहा है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

  • श्रीलंका स्पीकर के कार्यालय के अनुसार श्रीलंका संसद के अध्यक्ष को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे का इस्तीफा पत्र मिला।

    (फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/NyYkuLbRp8

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

स्पीकर के मीडिया सचिव इंदुनील अभयवर्धने ने बताया कि राष्ट्रपति राजपक्षे का इस्तीफा पत्र सिंगापुर में श्रीलंका उच्चायोग को प्राप्त हुआ है. उन्होंने एक संक्षिप्त बयान में कहा, "स्पीकर चाहते हैं कि सत्यापन प्रक्रिया और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद एक आधिकारिक बयान कल (शुक्रवार को) जारी किया जाए." सूत्रों ने बताया कि स्पीकर वास्तविक हस्ताक्षर देखना चाहते हैं.

इससे पहले, एक असमान्य कदम के तहत मालदीव की संसद (मजलिस) के अध्यक्ष (स्पीकर) मोहम्मद नशीद ने श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के अपने पद से इस्तीफा दे देने की घोषणा की. उन्होंने उम्मीद जताई कि अब संकट ग्रस्त देश आगे बढ़ सकता है. उन्होंने ट्वीट किया, "श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने इस्तीफा दे दिया है. मुझे उम्मीद है कि श्रीलंका अब आगे बढ़ सकता है. मेरा मानना है कि राष्ट्रपति अगर श्रीलंका में रहते तो इस्तीफा नहीं देते, क्योंकि उन्हें अपनी जान को खतरा था. मैं मालदीव सरकार के कदमों की प्रशंसा करता हूं. मेरी शुभकामानाएं श्रीलंका के लोगों के साथ है."

उल्लेखनीय है कि राजपक्षे ने शनिवार को घोषणा की थी कि वह 13 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने यह घोषणा देश में अभूतपूर्व आर्थिक संकट के बाद प्रदर्शनकारियों के उनके आधिकारिक आवास में दाखिल हो जाने के बाद की थी. हालांकि, वह पद से बिना इस्तीफा दिए बुधवार को मालदीव चले गए और बृहस्पतिवार को वहां से सिंगापुर पहुंचे.

कोलंबो गजट की खबर के मुताबिक, राजपक्षे के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे राष्ट्रपति होंगे. विक्रमसिंघे अभी कार्यवाहक राष्ट्रपति हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Jul 14, 2022, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.