ETV Bharat / bharat

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ड्रग्स तस्करी मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया

author img

By

Published : Aug 6, 2021, 10:14 PM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ड्रग्स तस्करी के मणिपुर नेटवर्क का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 48 करोड़ रुपये बताई जा रही है. डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि स्पेशल सेल को पता चला है कि मणिपुर म्यांमार के पहाड़ी क्षेत्र से इस हेरोइन को लाया जाता है. मणिपुर और म्यांमार के बीच 1643 किलोमीटर लंबा बॉर्डर है.

ड्रग्स तस्करी मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया
ड्रग्स तस्करी मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ड्रग्स तस्करी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान बरेली निवासी शाहनवाज, मणिपुर निवासी अब्दुल रजाक, मणिपुर निवासी इदरीश और राजापुरी दिल्ली निवासी सचिन के रूप में की गई है. इनके पास से 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 48 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने इनके पास से एक ट्रक और स्कूटी भी बरामद की है.

डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में चल रहे ड्रग्स नेटवर्क को लेकर स्पेशल सेल की टीम लगातार काम कर रही है. बीते दिनों ऐसे कई गैंग पकड़े गए हैं और उनसे बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद की गई है. ऐसे ही तस्करों के बारे में स्पेशल सेल की टीम छानबीन कर रही थी.

इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि म्यांमार से उत्तर-पूर्वी राज्यों में हेरोइन को भेजा जा रहा है. मणिपुर के रहने वाले कुछ युवक वहां से इसे बरेली पहुंचाते हैं और वहां से यह हेरोइन दिल्ली आती है. स्पेशल सेल को पता चला है कि मणिपुर म्यांमार के पहाड़ी क्षेत्र से इस हेरोइन को लाया जाता है. मणिपुर और म्यांमार के बीच 1643 किलोमीटर लंबा बॉर्डर है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ड्रग्स तस्करी मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया

उन्हें पता चला कि इस ड्रग्स रैकेट का सरगना मणिपुर निवासी अब्दुल रजाक है. बीते 5 अगस्त को उन्हें पता चला कि शाहनवाज हुसैन राजापुरी इलाके में एक ट्रक लेकर आएगा. वह सचिन को हेरोइन देगा. इस जानकारी पर दोनों को पकड़ लिया गया. ट्रक एवं स्कूटी की तलाशी में 10 किलो हेरोइन बरामद हुई.

इनसे मिली जानकारी पर पुलिस टीम ने नेताजी सुभाष मार्ग से अब्दुल रजाक को गिरफ्तार कर लिया. वह इदरीश को दो किलोग्राम हेरोइन दे रहा था. दोनों को यहां से गिरफ्तार कर लिया गया. इस गैंग के पास से बरामद की गई 12 किलो हेरोइन की कीमत 48 करोड़ रुपये है. पुलिस इनके नेटवर्क को लेकर आगे पूछताछ कर रही है.

पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई को जारी किया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

शाहनवाज ने पुलिस को बताया कि वह बीते 3 साल से हेरोइन की तस्करी में लिप्त है. वह मणिपुर और असम में अपने ट्रक लेकर जाता है और रजाक से हेरोइन लेकर आता है. इसके लिए उन्होंने गाड़ी में खुफिया जगह बना रखी थी. वह दिल्ली एनसीआर और यूपी में इसकी सप्लाई करता था.

सचिन ने पुलिस को बताया कि वह भी रज्जाक से हेरोइन लेता था. यह सप्लाई करने के लिए शाहनवाज हुसैन उसके पास आता था. अब्दुर रज्जाक ने पुलिस को बताया कि म्यांमार के ड्रग तस्करों से उसके संबंध हैं. वह उसके पास बड़ी मात्रा में कच्ची हेरोइन भेजते हैं. यहां पर वह उसे बेहतरीन क्वालिटी की हेरोइन बताता था. म्यांमार की हेरोइन सस्ती होने की वजह से बाजार में इसकी ज्यादा मांग रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.