ETV Bharat / bharat

AR Rahman ने पत्नी को टोकते हुए बोला- 'हिंदी में मत बात करो, तमिल में बोलो'

author img

By

Published : Apr 27, 2023, 7:12 AM IST

Updated : Apr 27, 2023, 11:05 AM IST

एक पब्लिक इवेंट के दौरान ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने पत्नी को हिंदी में बात करने से रोक किया. इस पर ऑडियन्स ने जोरदार ठहाके लगाए. बाद में उनकी पत्नी सायरा बानो ने कहा कि वो इंग्लिश में बात करेंगी.

AR Rahman
एआर रहमान

चेन्नई: जाने माने म्यूजिक कंपोजर और ऑस्कर विजेता एआर रहमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक पब्लिक इवेंट का है. दरअसल, एआर रहमान स्टेज पर 'पोन्नियिन सेलवन-2' के म्यूजिक कंपोजर का अवॉर्ड रिसीव करने अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे, जहां वह अपनी पत्नी सायरा बानो को हिंदी में बोलने से मना करते हैं और तमिल में बात करने को कहते हैं.

  • கேப்புல பெர்பாமென்ஸ் பண்ணிடாப்ள பெரிய பாய்

    ஹிந்தில பேசாதீங்க தமிழ்ல பேசுங்க ப்ளீஸ் 😁 pic.twitter.com/Mji93XjjID

    — black cat (@Cat__offi) April 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एआर रहमान की बात सुनकर पत्नी सायरा बानो असहज हो जाती हैं. सायरा अपनी आंखें बंद करती हैं और कहती हैं 'हे भगवान'. इस पर वहां मौजूद ऑडियन्स जोर से ठहाके लगाने लगती है. सायरा बानो कहती हैं कि तमिल भाषा पर उनकी पकड़ अच्छी नहीं है. इसलिए वह अब इंग्लिश में बात करेंगी. सायरा सबको गुड ईवनिंग कहती हैं और कहती हैं कि उनको तमिल भाषा सही ढंग से बोलनी नहीं आती है. इसलिए मुझे माफ कर दें. इनकी आवाज मेरी फेवरेट है. मुझे इनकी आवाज से प्यार हुआ था.

ये भी पढ़ें- Tim Cook India : रवीना टंडन से लेकर AR रहमान तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने Apple के सीईओ के साथ दिए पोज

आपको बता दें कि एआर रहमान और सायरा बानो ने साल 1995 में निकाह किया था. उनके तीन बच्चे हैं, जिनके नाम खतीजा, रहीमा और अमीन हैं. एआर रहमान ने अलग-अलग भाषा की फिल्म इंडस्ट्री में बतौर म्यूजिक कंपोजर काम किया है लेकिन तमिल को लेकर उनका एक अलग लगाव है. रहमान को 2010 में पद्म भूषण से भी नवाजा गया था. रहमान के पास 6 राष्ट्रीय अवॉर्ड, दो अकेडमी पुरस्कार, दो ग्रैमी अवार्ड्स, एक बाफ्टा अवार्ड ( BAFTA), एक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड, 15 फिल्मफेयर अवार्ड्स और 17 फिल्मफेयर अवार्ड्स (साउथ) हैं.

Last Updated : Apr 27, 2023, 11:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.