ETV Bharat / bharat

मतगणना की लाइव वेबकास्टिंग कराने की मांग, सपा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

author img

By

Published : Mar 9, 2022, 4:56 PM IST

Web-Casting Of Counting Process
मतगणना की लाइव वेबकास्टिंग

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मतगणना केंद्रों में किसी भी प्रकार की धांधली की प्रक्रिया को रोके जाने को लेकर चुनाव आयोग को पत्र भेजा है. उन्होंने मांग की है कि सभी मतगणना केंद्रों में मतगणना की प्रक्रिया देखने के लिए लाइव वेबकास्टिंग कराई जाए और इसके सभी राजनीतिक दलों को लिंक उपलब्ध कराए जाएं जिससे इसे लाइव देखा जा सके. वहीं, अखिलेश यादव ने भी शायराना अंदाज में ट्वीट किया है.

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (SP) ने यूपी विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर सभी जिलों के निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना प्रक्रिया की वेबकास्टिंग और सभी राजनीतिक दलों को इसके लिए लिंक उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि इसे लाइव देखा जा सके और इसमें कोई गड़बड़ी न हो सके. सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मतगणना केंद्रों में किसी भी प्रकार की धांधली की प्रक्रिया को रोके जाने को लेकर चुनाव आयोग को पत्र भेजा है. उन्होंने मांग की है कि सभी मतगणना केंद्रों में मतगणना की प्रक्रिया देखने के लिए लाइव वेबकास्टिंग कराई जाए और इसके सभी राजनीतिक दलों को लिंक उपलब्ध कराए जाएं, जिससे इसे लाइव देखा जा सके.

मतगणना की लाइव वेबकास्टिंग कराने की मांग
मतगणना की लाइव वेबकास्टिंग कराने की मांग

वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में ट्वीट करते लिखा, 'लिख रहा हूं ये सोचकर कि शायद जागेगा जमीर, बेखबर से हो गये हैं न जाने क्यों कुछ खबरनवीस.

अखिलेश यादव का ट्वीट
अखिलेश यादव का ट्वीट

सपा ने चुनाव आयोग को भेजा पत्र
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में प्रदेश के सभी जनपद की हर विधानसभा में मतदान के दिन 50 प्रतिशत से अधिक मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग कराई गई है. वेबकास्टिंग का लिंक भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया गया था. आयोग के अधिकारी मतदान को लाइव देख रहे थे.

उन्होंने लिखा, 10 मार्च को मतगणना होनी है. प्रदेश के सभी जनपद की हर विधानसभा में मतगणना की वेबकास्टिंग कराई जाए और उसका लिंक राजनीतिक दलों को दिया जाए. जिससे मतगणना को लाइव देख सकें. जिससे पारदर्शी, स्वतंत्र, निष्पक्ष मतगणना संपन्न हो सके.

पत्र में लिखा है कि समाजवादी पार्टी मांग करती है कि 10 मार्च 2022 को प्रदेश के सभी जनपद की हर विधानसभा सीट की होने वाली मतगणना की वेबकास्टिंग कराई जाए और भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी सहित राजनीतिक दलों को उसका 'लिंक' उपलब्ध कराया जाए. जिससे कि राजनीतिक दल मतगणना को 'लाइव' देख सकें और मतगणना पारदर्शी, स्वतंत्र, निष्पक्ष संपन्न हो सके.

इसे भी पढे़ं- akhilesh evm fraud : रिपोर्टर ने पूछा अधिकारी का नाम, भड़क गए अखिलेश यादव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.