ETV Bharat / bharat

PDA Yatra में अखिलेश यादव के करीबी सपा नेता रविभूषण यादव को आया हार्टअटैक, इलाज के दौरान मौत

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 30, 2023, 7:31 PM IST

Updated : Oct 30, 2023, 10:36 PM IST

राजधानी लखनऊ में सोमवार को अखिलेश यादव ने पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक (PDA) की रणनीति को धार (SP leader Ravi Bhushan Yadav has heart attack) देने के लिए साइकिल चलाकर पीडीए यात्रा निकाली. इस दौरान अखिलेश यादव के करीबी नेता रवि भूषण की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : केकेसी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि भूषण यादव "राजन" की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. घटना उस समय हुई जब सपा की पीडीए साइकिल रैली सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली क्षेत्र से गुजर रही थी. रैली में साथ चल रहे लोगों ने राजन को साइकिल से गिरते देखा, तो उन्हें उठाया गया, लेकिन वह बेहोश हो गए थे. उन्हें तत्काल पास के ही मेदांता अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाॅक्टरों के काफी प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. रवि भूषण यादव राजन, मलिहाबाद के तिलसुवा गांव के रहने वाले थे. मृदुभाषी राजन यादव समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और अखिलेश यादव के करीबी माने जाते थे.

सपा नेता रविभूषण यादव (फाइल फोटो)
सपा नेता रविभूषण यादव (फाइल फोटो)

सोमवार सुबह निकली साइकिल रैली : पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के जीरो प्वाइंट से सोमवार सुबह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यात्रा की शुरूआत की. इस दौरान साथ में पार्टी के कई कद्दावर नेताओं सहित सैकड़ों लोग शामिल थे. यह साइकिल रैली का जनेश्वर मिश्र पार्क पर समापन होना था. रैली का अंसल के जलसा रिसोर्ट, एचसीएल और खुरदही बाजार, प्लासियों के पास में स्वागत किया गया. रैली में सैकड़ों लोग शामिल हुए. प्लासियो के पास ही राजन यादव बेहोश होकर गिर पड़े, वहां मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पास ही मौजूद अखिलेश यादव को दी. जिन्होंने राजन यादव को मेदांता अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका. सूचना पर पहुंची सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सपा नेता रविभूषण यादव (फाइल फोटो)
सपा नेता रविभूषण यादव (फाइल फोटो)

राजन का राजनीतिक सफर : राजन ने अपना राजनीतिक सफर सन 1994 से शुरू किया था और 2018 में सपा में शामिल हुए थे. समाजवादी पार्टी के नेता केकेसी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रविभूषण यादव उर्फ राजन की यादव समाज मे बढ़िया पकड़ थी. मलिहाबाद के पहले व्यक्ति थे जो केकेसी छात्र संघ के अध्यक्ष रहे, इन्ही के बाद से मलिहाबाद के युवा छात्र संघ चुनाव मे सक्रिय हुए. 2006 से 2018 तक कांग्रेस में रहे, फिर 2018 में सपा में शामिल हुए और वर्तमान समय में सपा की प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य थे. रविभूषण यादव की पक्ष व विपक्ष के नेताओं में अच्छी पकड़ थी. बताया जा रहा है रविभूषण यादव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव के बहुत ही करीबी थे. राजन पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व पूर्व राज्यपाल मध्यप्रदेश राम नरेश यादव के समधी हैं. तीन भाइयों में स्व.आनंद कुमार व चंद्रभूषण सिंह उर्फ मुन्ना सबसे छोटे रहे. रविभूषण यादव (राजन) के परिवार में पत्नी अर्चना, बेटा ध्रुव, बेटी निक्की हैं. रविभूषण यादव बहुत नेक दिल इंसान थे. क्षेत्र के लोगों में इनके प्रति विश्वास था, पक्ष हो या विपक्ष वह सभी की मदद के लिए सबके साथ खड़े रहते थे.

सपा नेता रविभूषण यादव (फाइल फोटो)
सपा नेता रविभूषण यादव (फाइल फोटो)

अंतिम दर्शन के लिए नेताओं का घर पर लगा तांता : रवि भूषण यादव राजन के घर पर उनके अंतिम दर्शन करने वालों का बड़ी संख्या मे तांता लगा है. पूर्व मंत्री सुनील सिंह साजन सहित अन्य सपा के बड़े नेताओं का घर पहुंचने का क्रम जारी है. अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके पैतृक गांव तिलसुवा में किया जाएगा.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने के.के.सी. छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य रविभूषण यादव राजन के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. अखिलेश यादव ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

सपा प्रवक्ता रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि 'समाजवादी यात्रा के दौरान पार्टी नेता रवि भूषण यादव की तबीयत खराब हो गई थी. सपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देशन में अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उनकी दुखद मृत्यु हो गई है. समाजवादी पार्टी परिवार उनके साथ है. उनके परिवार जनों के साथ दुख की घड़ी में समाजवादी पार्टी हर तरीके से खड़ी है.'

यह भी पढ़ें : PDA Yatra : अखिलेश यादव ने साइकिल से लोकसभा के लिए पकड़ी रफ्तार, इंडिया गठबंधन पर कही यह बात

यह भी पढ़ें : INDIA Alliance रहे या टूटे, सपा ने 80 सीटों पर चुनाव के लिए कमर कसी, अखिलेश करने जा रहे ये बड़ा काम

Last Updated : Oct 30, 2023, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.