ETV Bharat / bharat

उप्र विधानसभा के उपाध्यक्ष बने भाजपा समर्थित बागी सपा विधायक नितिन अग्रवाल

author img

By

Published : Oct 18, 2021, 4:56 PM IST

सपा के बागी विधायक नितिन अग्रवाल (nitin agarwal) उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष निर्वाचित हुये. अग्रवाल ने सपा उम्मीदवार नरेंद्र वर्मा को हराया. नितिन अग्रवाल पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल के बेटे हैं.

नितिन अग्रवाल
नितिन अग्रवाल

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी समर्थित समाजवादी पार्टी के बागी विधायक नितिन अग्रवाल सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष निर्वाचित हुये. अग्रवाल ने सपा उम्मीदवार नरेंद्र वर्मा को हराया.

विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने बताया कि कुल 368 सदस्यों ने मतदान किया जिसमें से 364 मत वैध पाये गये. इसमें से नितिन अग्रवाल को 304 तथा नरेंद्र वर्मा को 60 मत मिले.

इससे पहले लगभग 11.45 बजे मतदान शुरू हुआ जो दोपहर तीन बजे तक चला और करीब चार बजे परिणाम घोषित हुआ. विपक्षी बसपा और कांग्रेस के विधायकों ने चुनाव का बहिष्कार किया.

पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल के बेटे हैं नितिन
तीसरे कार्यकाल के विधायक नितिन अग्रवाल राज्य के पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल के बेटे हैं, जिन्होंने हाल ही में समाजवादी पार्टी से भाजपा का दामन थामा है. वह पूववर्ती समाजवादी पार्टी की अखिलेश यादव सरकार में मंत्री थे. परंपराओं के अनुसार, प्रमुख विपक्षी दल के एक विधायक को विधानसभा का उपाध्यक्ष बनाया जाता है.

पढ़ें- संविधान में विश्वास करती है भाजपा : सपा विधायक नितिन

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.