ETV Bharat / bharat

Son Killed Mother: मोबाइल चलाने से मां ने किया मना, तो बेटे ने उतार दिया मौत के घाट, आरोपी बेटा हिरासत में

author img

By

Published : Feb 17, 2023, 5:49 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें 12वीं के एक छात्र ने अपनी मां की हत्या कर दी और उसकी मौत को आत्महत्या बताने की कोशिश की. मामले में पूछताछ के दौरान आरोपी बेटे ने इस वारदात को स्वीकार किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है.

son killed his mother
बेटे ने की मां की हत्या

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने अपनी ही मां की हत्या कर दी. यह घटना बीती 15 फरवरी को पुणे जिले के उरली कंचन इलाके में हुई. छात्र पढ़ाई के दौरान मोबाइल फोन देख रहा था, जिसे लेकर उसकी मां ने उसे मोबाइल चलाने से मना किया. लेकिन बच्चे ने गुस्से में अपनी मां को दीवार पर धक्का दे दिया. इसके बाद बेटे ने महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी.

पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. मृतक महिला की पहचान तस्लीम जमीर शेख (37) के तौर पर हुई है. उरूली कंचन स्थित मौली कृपा भवन में रहने वाली मृतका और उसका बेटा साथ रहते थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती 15 फरवरी को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सूचना मिली कि महिला ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों को महिला की मौत पर संदेह हुआ, जिसके बाद तीन डॉक्टरों की देखरेख में उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों ने प्रारंभिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी कि महिला की गला घुंटने और सिर में चोट लगने के चलते मौत हुई है. पुलिस ने इस रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी और उसकी जांच के दौरान पुलिस को कुछ हैरान करने वाले तथ्य सामने आए हैं.

इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्तात्रय चव्हाण ने बताया कि डॉक्टर की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच की. शुरुआती जांच में किसी आरोपी के बारे में जानकारी नहीं मिली थी, जिसके चलते पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया. जांच में पता चला कि घटना के वक्त पिता जमीर और बेटा जीशान ही घर में मौजूद थे. जब दोनों से पुलिस ने पूछताछ की तो इस दौरान आरोपी बेटे ने इस वारदात को स्वीकार किया.

पूछताछ में उसने बताया कि मृतक महिला का पति जमीर शेख नमाज पढ़ने गया था. उसकी छोटी बेटी भी बाहर गई हुई थी. आरोपी बेटा बारहवीं का छात्र है. उसने बताया कि वह पढ़ाई के दौरान बैठकर मोबाइल फोन देख रहा था. यह देखकर उसकी मां तस्लीम भड़क गई और उससे नाराज हो गई. महिला ने अपने बेटे के गाल पर थप्पड़ मार दिया. इससे गुस्साए बेटे ने अपनी मां को दीवार पर धक्का दे दिया और उसका गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी बेटे ने पंखे के तार को महिला के गले में बांध दिया और नीचे महिला का शव रख दिया.

पढ़ें: Ajmer Gas Tanker Accident: ट्रेलर से भिड़ा गैस टैंकर, विस्फोट के साथ फैली आग...चालकों समेत 4 की मौत

कुछ देर बाद जब महिला का पति वापस आया तो बेटे ने उससे कहा कि महिला ने आत्महत्या कर ली है. उसने अपनी मां को नीचे उतारा. वे दोनों तस्लीम को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद यह मामला सामने आया है. परिवार की ओर से इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, जिसके चलते पुलिस ने अपनी ओर से शिकायत दर्ज कर आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.