ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बस के खाई में गिरने से 3 की मौत, AP के विजयवाड़ा में बस ने 3 को कुचला

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 6, 2023, 3:31 PM IST

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक मिनी बस खाई में गिर गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 15 लोग घायल हो गए. वहीं दूसरी ओर आंध्र प्रदेश में के विजयवाड़ा में भी एक बेकाबू बस ने कुछ लोगों को टक्कर मार दी, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई. दोनों ही मामलों की जांच संबंधित राज्य की पुलिस कर रही है. Road Accident, Road Accident in Jammu-Kashmir, Bus Accident In Andhra Pradesh.

road accident
सड़क हादसा

राजौरी: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बड़ा सड़क हादसा सामने आया. यहां कोटरनका में एक मिनी बस खाई में गिर गई. इस हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक यह मिनी बस राजौरी के कोटरनका से राउरी की ओर जा रही थी. इस दौरान ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और मिनी बस खाई में जा गिरी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी घायलों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज राजौरी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

आरटीसी बस प्लेटफार्म से टकराई, 3 लोगों की मौत

वहीं दूसरी ओर आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में भी एक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. शहर के पंडित नेहरू बस स्टैंड पर एक आरटीसी बस ने जमकर उत्पात मचाया. बस ने प्लेटफार्म पर इंतजार कर रहे यात्रियों को टक्कर मार दी. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मृतकों में एक कंडक्टर के साथ-साथ एक महिला और 10 महीने का बच्चा शामिल है. इनके अलावा कुछ अन्य लोगों के घायल होने की खबर है.

हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 12 पर हुआ. इस हादसे में प्लेटफॉर्म 11 और 12 पर फर्नीचर नष्ट हो गया. ऐसा माना जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ. यह घटना तब हुई जब विजयवाड़ा के ऑटोनगर डिपो की बस गुंटूर जा रही थी. मृतक कंडक्टर की पहचान गुंटूर-2 डिपो के वीरया के रूप में की गई. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने हादसे पर शोक प्रकट किया और मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.