ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के सांबा में ड्रोन की संदिग्ध गतिविधि देखी गई, तलाशी अभियान शुरू

author img

By

Published : Sep 18, 2022, 12:03 PM IST

Updated : Sep 18, 2022, 2:16 PM IST

जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाके में पाकिस्तानी ड्रोन की गतिविधि देखी गयी. सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया.

SOG conduct a search operation in border area of Jakh in Samba sector after a suspected drone was spotted yesterday
Etv Bharatएसओजी ने एक संदिग्ध ड्रोन देखने के बाद सांबा सेक्टर में तलाशी अभियान चलाया

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में ड्रोन की संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगते कई गांवों में तलाशी अभियान चलाया. पुलिस उपाधीक्षक (अभियान) गरु राम भारद्वाज ने रविवार को एजेंसी को बताया कि तलाशी अभियान शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे शुरू हुआ और रविवार सुबह करीब नौ बजे तक चला, लेकिन इस दौरान कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली.

उन्होंने कहा कि 'अवैध उड़ने वाली वस्तु' की सूचना मिली थी और समझा जाता है कि यह पाकिस्तानी ड्रोन था जो शनिवार शाम करीब सात बजकर 25 मिनट पर सांबा से 10 किलोमीटर दक्षिण में रीगल चौकी के नजदीक सारथी कलां, डेरा और मदून गांवों के ऊपर लगभग पांच मिनट तक उड़ा. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि सीआरपीएफ के साथ तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया गया ताकि पता लगाया जा सके कि ड्रोन से कहीं कोई हथियार-गोला बारूद या मादक पदार्थ तो नहीं गिराया गया है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में आम आदमी पार्टी का पहला राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन कल

भारद्वाज ने कहा, 'तलाशी अभियान देर रात तक चला और सुबह पौ फटते ही इसे दोबारा शुरू किया गया. बताए गए स्थल के पूरे पांच किलोमीटर के दायरे में तलाशी ली गई.' उन्होंने स्वयं जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग के पास चकवाल और बंदराली गांव सहित विभिन्न गांवों में चले तलाशी अभियान का नेतृत्व किया.

Last Updated : Sep 18, 2022, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.