ETV Bharat / bharat

लाहौल-स्पीति और किन्नौर में बर्फ की माेटी चादर बिछी, मैदानी इलाकों में बढ़ी ठिठुरन

author img

By

Published : Dec 4, 2021, 5:22 PM IST

हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय इलाकों में शुक्रवार को तीसरे दिन भी हिमपात का (snowfall in himachal) दाैर जारी रहा. लाहौल-स्पीति और किन्नौर के कई इलाकों में बर्फ की माेटी चादर बिछ (snowfall in lahaul spiti) गई है. वहीं, शिमला सहित मैदानी क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार घाटी में 6 दिसंबर तक मौसम खराब रहने की संभावना (weather update of himachal) जताई है. 7 दिसंबर के बाद लोगों को बर्फबारी और बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है.

snowfall in himachal etv bharat
snowfall in himachal etv bharat

शिमला : पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल (weather update of himachal) ली है. प्रदेश में तीन दिनों से मौसम खराब चल रहा है. जिससे लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. हालांकि, शनिवार को कुछ हिस्सों में मौसम साफ बना रहा और आसमान में तेज धूप देखने को मिली. वहीं, कुल्लू और लाहौल स्पीति की ऊंची पहाड़ियों पर शुक्रवार रात से बर्फबारी (snowfall in himachal) का दौर जारी है. चंबा और सिरमाैर की चोटियों पर भी ताजा हिमपात हुआ है. शिमला सहित मैदानी क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश (Rain in shimla) का सिलसिला जारी है.

कुल्लू-मनाली में ताजा बर्फबारी होने के बाद पहाड़ियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं. जिससे नजारा मनमोहक हो गया है. लोग धूप में सूरज की गर्मी का आनंद ले रहे हैं. कुल्लू में सुबह से धूप खिलते ही यहां का मौसम सुहावना हो गया. घाटी में खिली धूप के बाद बर्फ से ढके पहाड़ चांदी से चमक उठे हैं. कुल्लू में घूमने आए पर्यटक और स्थानीय लोग मौसम का मजा लेते हुए सड़कों पर चहलकदमी करते हुए नजर आए.

प्रशासन की ओर से अटल टनल जाने की इजाजत मिलने के बाद दर्जनों पर्यटक अटल टनल और लाहौल घाटी में हुई बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहुंचे. स्थानीय पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि बर्फबारी के बाद यहां आने वाले सैलानियों की संख्या में वृद्धि होगी. जिससे ठप पड़े पर्यटन कारोबार में तेजी आने की उम्मीद है.

लाहौल स्पीति मुख्यालय केलांग में करीब इंच तक बर्फबारी (lahaul spiti weather update) हुई. जिससे रास्ते, घर की छतें और सड़कों पर खड़ी गाड़ियां बर्फ की मोटी चादर से लद गईं. इसके अलावा तांदी संगम, जिस्पा, कोकसर, सिस्सू, कुजोम दर्रा, रोहतांग दर्रा समेत जिले के तमाम क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई है. कुल्लू जिले की तमाम ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी का दौर है. वहीं, शुक्रवार को लाहौल स्पीति केलांग में 2-3 इंच, तांदी संगम में करीब 2 इंच, मालंग में 2 इंच, सिसु में 3 इंच, कोखसर में 4 इंच, रोहतांग दर्दा में 1.5 फीट और कुंजुम दर्रे में 1.5 फीट बर्फबारी हुई है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू: बर्फबारी के बाद मनाली केलांग रूट बहाल, HRTC की बस सेवा फिर से शुरू

लाहौल स्पीति में 2 दिनों से हो रही बर्फबारी की वजह से हिमाचल पथ परिवहन निगम ने शुक्रवार को कुल्लू-केलांग के बीच चलने वाली बस सेवा को बंद कर दिया था. हालांकि, जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के भीतरी भागों में बस सेवा जारी थी. स्थानीय प्रशासन और बीआरओ की टीम ने सड़क से बर्फ हटाकर दोबारा शनिवार से अटल टनल रोहतांग होकर चलने वाली कुल्लू-केलांग बस सेवा को बहाल (manali keylong bus route restored ) कर दिया है. शनिवार की सुबह 11 बजे मनाली से केलांग के लिए पहली बस रवाना की गई.

डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग का कहना है कि मौसम विभाग के अनुसार घाटी में 6 दिसंबर तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. 7 दिसंबर के बाद लोगों को बर्फबारी और बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है. ऐसे में स्थानीय लोगों और यहां घूमने आए सैलानी ऊंचाई वाली जगहों पर जाने से परहेज करें.

बीते दो दिनों में लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी हुई है. जिसकी वजह से घाटी का तापमान माइनस 5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा ने कहा कि वाहन चालक शीतकालीन ड्राइविंग आदतों का पालन करें, ताकि इस मार्ग में आने जाने वाले लोगों का सफर सुरक्षित हो. सैलानी और चालक जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के नंबरों 94594-61355 और 89880-92298 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और बारिश का सकारात्मक असर पड़ोसी राज्यों पंजाब और हरियाणा के सीमावर्ती जिलों में देखने को मिल रहा है. यहां का मौसम खुशनुमा हो गया है. इन जिलों में ठंड जरूर बढ़ गई है, लेकिन यहां के एयर क्वालिटी इंडेक्स में काफी सुधार हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.