ETV Bharat / bharat

बदरीनाथ धाम में शुरू हुई बर्फबारी, निचले इलाकों में ठंड बढ़ी

author img

By

Published : Jan 5, 2021, 5:38 PM IST

उत्तराखंड मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है. बदरीनाथ धाम में 5 फीट तक बर्फ जम गई है. इन इलाकों में बर्फबारी होने से निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है.

Snowfall in Badrinath Dham
Snowfall in Badrinath Dham

चमोली : बीते दो दिनों से मौसम खराब रहने के बाद बदरीनाथ धाम में बर्फबारी शुरू हो गई है. बदरीनाथ मंदिर परिसर पूरी तरह बर्फ से ढक गया है. धाम में चारों ओर सफेद बर्फ की चादर बिछी हुई है. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

बदरीनाथ धाम में बर्फबारी

उत्तराखंड मौसम विभाग ने मौसम बिगड़ने की आशंका जताई थी. विभाग ने दो दिन पहले ऊंचाई वाले इलाकों में तीन दिनों तक बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की थी, जिसके बाद से ही बदरीनाथ धाम, हेमकुंड, फूलों की घाटी, गोरसों बुग्याल में बर्फबारी शुरू हो गई थी.

पढ़ें-कोविड-19 से जंग जीतने के बाद सीएम त्रिवेंद्र ने कामकाज किया शुरू, लंबित फाइलों का किया निस्तारण

अकेले बदरीनाथ धाम में 5 फीट तक बर्फ जम चुकी है, जबकि जनपद के निचले इलाकों में बारिश हुई है. बारिश और बर्फबारी होने के बाद आबादी वाले इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड अधिक होने के कारण लोग घरों के कैद होने को मजबूर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.