ETV Bharat / bharat

स्नैचर को थाने ले जा रहे थे दिल्ली पुलिस के ASI, आरोपी ने चाकू से किए कई वार

author img

By

Published : Jan 5, 2023, 10:02 AM IST

स्नैचर को थाने ले जा रहे थे दिल्ली पुलिस के ASI
स्नैचर को थाने ले जा रहे थे दिल्ली पुलिस के ASI

दिल्ली में एक स्नैचर ने एएसआई को चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर (Snatcher injured ASI by stabbing him in delhi) दिया. घटना तब हुई जब एएसआई आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ला रहे थे. फिलहाल एएसआई अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

नई दिल्ली: राजधानी में वेस्ट जिले के मायापुरी थाने में तैनात एएसआई को बदमाश ने बुधवार को चाकू मारकर घायल कर (Snatcher injured ASI by stabbing him in delhi) दिया. फिलहाल उन्हें बीएल कपूर अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना तब हुई जब वे स्नैचर को थाने ले जा रहे थे. इसी दौरान स्नैचर ने उनपर हमला कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार, मायापुरी फेज वन की झुग्गी में रहने वाली वंदना नाम की महिला थाने में यह शिकायत लेकर आई थी कि एक व्यक्ति ने उसके पति को धमका कर उनका मोबाइल छीन लिया है. इस शिकायत के बाद एएसआई शंभू दयाल उस महिला के साथ मायापुरी फेज वन की झुग्गी में पहुंचे. यहां पर उस महिला ने स्नैचर की पहचान बताई, जिसपर एएसआई ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

जब शंभू दयाल आरोपी को गिरफ्तार कर के मायापुरी थाने लेकर आ रहे थे, तभी आरोपी ने अपने पास छुपाए चाकू से अचानक एएसआई पर हमला करना शुरू कर दिया. घटना में उनकी छाती, गर्दन, पेट और पीठ पर गंभीर चोटें आई. घटना की सूचना मिलते ही मायापुरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ने के साथ घायल एएसआई को पास के दिन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि बाद में एएसआई की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें बीएल कपूर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में इंडिया गेट पर तैनात गार्ड ने की वेंडर्स की पिटाई, पहले वेंडर्स ने किया था गार्ड पर हमला

वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार, एएसआई शंभू दयाल अब खतरे से बाहर हैं. खुद डीसीपी ने भी अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना. पुलिस ने आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उससे एएसआई पर हमला करने के संबंध में पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि उसपर पहले से कोई आपराधिक मामले दर्ज हैं या नहीं.

यह भी पढ़ें-नोएडाः बॉयफ्रेंड से बात करने से मना किया तो पत्नी ने चाकू मारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.