ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत

author img

By

Published : Jul 8, 2022, 7:59 PM IST

तमिलनाडु में चेन्नई से कुड्डालोर जा रही बस के कंटेनर ट्रक से टकराने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक घायल हो गए. घटना पर पीएम मोदी सहित तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि और और सीएम स्टालिन ने शोक जताया.

six died in road accident tamil nadu
सड़क हादसे में छह की मौत तमिलनाडु

चेन्नई: तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले में चेन्नई से कुड्डालोर जा रही सरकारी परिवहन निगम की बस एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई. दुर्घटना में बस में सवार दो महिलाओं समेत छह यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य यात्री घायल हो गए हैं. यह भीषण सड़क हादसा, सुबह करीब 9 बजे हुआ. घायलों को चेंगलपट्टू स्थित जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

तमिलनाडु में सड़क हादसे में छह की मौत

घटना पर बात करते हुए चेंगलपट्टू जिले के पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में 15 से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. दुर्घटना की जांच जारी है. यह भी बताया गया कि हादसे के समय बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे को लेकर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'चेंगलपट्टू में सड़क दुर्घटना में लोगों की जान जाने से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

  • Pained by the loss of lives due to an accident in Chengalpattu. My thoughts are with those who have lost their loved ones. May the injured recover soon: PM @narendramodi

    — PMO India (@PMOIndia) July 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें-रायगडा जिले में निजी बस के पलटने से एक शिक्षिका की मौत, 30 से अधिक घायल

वहीं, राज्यपाल आर एन रवि ने चेंगलपट्टू जिले में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जताया. उन्होंने प्रत्येक शोक संतप्त परिवार को मुख्यमंत्री जन राहत कोष से पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

  • Deeply shocked by the loss of precious lives in an tragic road accident near Thozhupedu village of Chengalpattu District. Hon'ble Governor, Thiru.R.N.Ravi expressed his deepest condolences to the bereaved families and prayed for speedy recovery of those injured.

    — RAJ BHAVAN,TAMIL NADU (@rajbhavan_tn) July 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.