ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के सोलापुर में दो वाहनों की टक्कर, छह की मौत

author img

By

Published : May 22, 2022, 10:15 PM IST

Updated : May 22, 2022, 10:42 PM IST

महाराष्ट्र के सोलापुर में एसयूवी वाहन और कार की टक्कर हो गई. पुलिस के मुताबिक एक वाहन द्वारा ओवरटेक करने की कोशिश में यह हादसा हुआ.

Solapur road accident
सोलापुर सड़क हादसा

पुणे : महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में रविवार को एक एसयूवी वाहन और एक कार की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना पंढरपुर-मोहोल राजमार्ग पर पेनूर गांव के पास शाम साढ़े चार बजे हुई. मोहोल थाने के निरीक्षक अशोक सैकर ने कहा, राजमार्ग के एक खास हिस्से में सड़क से जुड़े कुछ काम चल रहे है और इस कारण अभी वहां केवल एक तरफ ही यातायात का संचालन हो रहा है. एक वाहन उस स्थान पर एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था कि विपरीत दिशा से आ रही कार से उसकी टक्कर हो गई.

उन्होंने कहा कि कार में सवार कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि एसयूवी में सवार लोगों को भी चोटें आईं और उन्हें पंढरपुर और मोहोल के अस्पतालों में भर्ती कराया गया. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, एसयूवी चालक की गलती प्रतीत होती है, लेकिन जांच जारी है.

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु में दो बसों में आमने-सामने भिड़ंत, 40 लोग घायल

Last Updated : May 22, 2022, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.