ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर: भूमि विवाद में रिश्तेदार की हत्या करने के आरोप में छह गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 2, 2023, 11:43 AM IST

Six arrested for killing relative in land dispute in Jammu
जम्मू में भूमि विवाद में रिश्तेदार की हत्या करने के आरोप में छह लोग गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के जम्मू में हत्या के एक मामले में पुलिस ने तीन दंपतियों को गिरफ्तार किया गया है. वारदात को अंजाम भूमि विवाद में दिया गया था.

जम्मू: जम्मू कश्मीर के जम्मू में भूमि विवाद में पिछले महीने एक रिश्तेदार की हत्या करने के आरोप में तीन दंपतियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि जम्मू के बाहरी इलाके खौर के चक मलाल गांव में दर्शन लाल की 21 जून की, उनके घर के पास कथित रूप से ट्रैक्टर से टक्कर लगने से मौत हो गई थी.

उन्होंने बताया कि इसके बाद भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था और जांच में पता चला कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि पूर्व नियोजित हत्या का मामला है. अधिकारी के मुताबिक, कठुआ, सांबा और रियासी जिलों के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि जुर्म को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए ट्रैक्टर को भी ज़ब्त कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पुलवामा एटीएम चोरी मामले में 3 बांग्लादेशी गिरफ्तार

आरोपियों की पहचान मदन लाल, उसकी पत्नी सोमा देवी, सुदेश कुमार उर्फ शिंडा, उसकी पत्नी नीलम कुमारी एवं स्वर्ण सिंह उर्फ गोशा और उसकी पत्नी सीमा देवी के तौर पर हुई है, ये सभी खौर के प्रांगला गांव के निवासी हैं. इससे पहले 19 जून को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में भूमि विवाद को लेकर हुए झगड़े में 40 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी. पुलिस के अनुसार थानामंडी के खाबलन गांव निवासी शफीक अहमद पर लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया था. शफीक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई थी. शफीक की पत्नी की शिकायत पर थानामंडी थाने में मामला दर्ज किया गया. इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को आरोपी बनाया. वहीं, पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.