ETV Bharat / bharat

हरियाणा के सिरसा में बड़ा हादसा, कार के बेकाबू होने से राजस्थान से हिसार जा रहे 6 लोगों की मौत

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 8, 2024, 8:48 PM IST

Updated : Jan 8, 2024, 10:12 PM IST

Sirsa Big Accident Rajasthan Sri ganganagar Family Died car accident six death
कार के बेकाबू होने से राजस्थान से हिसार जा रहे 6 लोगों की मौत

Sirsa Big Accident : हरियाणा के सिरसा में बड़ा हादसा हो गया है. राजस्थान के श्रीगंगानगर से एक परिवार कार में सवार होकर हरियाणा के हिसार जा रहा था, तभी कार बेकाबू हो गई और अनियंत्रित होकर एक पेड़ में जा टकराई. हादसे में 3 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई है.

कार के बेकाबू होने से राजस्थान से हिसार जा रहे 6 लोगों की मौत

सिरसा : हरियाणा के सिरसा में कार बेकाबू हो जाने से बड़ा हादसा हो गया. इस बड़े हादसे में 6 लोगों की जान चली गई है. हादसे में मारे जाने वाले एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.मृतकों में 3 महिलाएं भी शामिल है.

राजस्थान से हिसार आ रहा था परिवार : जानकारी के मुताबिक राजस्थान के श्री गंगानगर का रहने वाला एक परिवार कार में सवार होकर हिसार जा रहा था. उन्हें हिसार में एक परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होना था. तभी अचानक से सिरसा में गांव शेरगढ़ के नजदीक कार बेकाबू हो गई और अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई.

हादसे में 6 लोगों की मौत : इस हादसे में कार सवार तीन महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई है. हादसा इतना ख़तरनाक था कि कार के परखच्चे ही उड़ गए. हादसे में मृतकों की पहचान गुड्डी देवी, दर्शना देवी, चंद्रकला, कृष्ण कुमार, बनवारी लाल और सुभाष चंद्र के तौर पर हुई है. हादसे के बाद घटनास्थल पर पुलिस की टीम भी पहुंची. मृतकों की डेड बॉडीज़ को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस अब पूरे हादसे की जांच कर रही है. ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिरकार कार बेकाबू कैसे हो गई.

ये भी पढ़ें : सिरसा में बेकाबू ट्रक का कहर, 15 बाइकों को रौंदा, कार को मारी टक्कर, 1 की मौत

ये भी पढ़ें : कोहरे का कहर! रोहतक से जींद आ रही रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

ये भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर ने महिला को कुचला, मौके पर मौत, नाराज भीड़ ने सड़क पर लगाया जाम

Last Updated :Jan 8, 2024, 10:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.