ETV Bharat / bharat

देहरादून पहुंची सिंगर अनुराधा पौडवाल, कहा- गंगा घाटों पर होनी चाहिए फ्लैग होस्टिंग

author img

By

Published : Oct 7, 2022, 12:14 PM IST

सिंगर अनुराधा पौडवाल (Singer Anuradha Paudwal) गुरुवार को देहरादून पहुंचीं और नेहरू कॉलोनी स्थित स्पीच एंड हियरिंग सॉन्ग सेंटर (Speech and Hearing Song Center) का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने गंगा की सफाई को लेकर अपनी बात कही.

Anuradha Paudwal
अनुराधा पौडवाल

देहरादून: मशहूर पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल (Singer Anuradha Paudwal) गुरुवार को नेहरू कॉलोनी स्थित स्पीच एंड हियरिंग सॉन्ग सेंटर (Speech and Hearing Song Center) पहुंची. उन्होंने रिबन काटकर सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से उनका विशेष नाता रहा है. साथ ही उन्होंने गंगा की स्वच्छता को लेकर कहा कि राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान की तर्ज पर गंगा के सम्मान के लिए भी कड़े कानून बनने चाहिए.

उन्होंने कहा कि जिन घाटों के पर गंगा की आरती की जाती है, वहां पर फ्लैग होस्टिंग होनी चाहिए. इससे अपने आप गंदगी खत्म हो जाएगी, क्योंकि गंगा एक राष्ट्रीय नदी है और लोगों को देखकर जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि अक्टूबर 1991 में उन्होंने हरकी पैड़ी हरिद्वार में गंगा पर सबसे पहला भजन 'मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा' गाया था. ऐसे में उनका उत्तराखंड के प्रति हमेशा से विशेष लगाव रहा है.

गंगा घाटों पर होनी चाहिए फ्लैग होस्टिंग- अनुराधा पौडवाल
पढ़ें- रुड़की पहुंचा 150 पाकिस्तानी जायरीनों की जत्था, दरगाह साबिर पाक के उर्स में होंगे शामिल

उन्होंने उत्तराखंड में फिल्म सिटी बनाए जाने के सवाल के जवाब में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने फिल्म सिटी को लेकर मुंबई आकर फिल्म इंडस्ट्री और इस उद्योग से जुड़े लोगों से चर्चा की थी. उत्तराखंड से काफी लोग फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं.

कौन हैं अनुराधा पौडवाल: अनुराधा पौडवाल का जन्म 27 अक्टूबर 1954 को कर्नाटक में हुआ था. अनुराधा पौडवाल हिन्दी सिनेमा की एक प्रमुख पार्श्वगायिका हैं. वे 1990 के दशक में अत्यन्त लोकप्रिय रहीं. अनुराधा पौडवाल को संगीत के क्षेत्र में किये उनके श्रेष्ठ योगदान के लिये कई पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किया जा चुका है. उन्‍हें भारत सरकार की तरफ से साल 2017 में पद्मश्री से सम्‍मानित किया गया है. इसके अलावा उन्‍हें 4 बार फिल्‍म फेयर पुरस्‍कार से और एक बार राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार से भी सम्मानित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.