ETV Bharat / bharat

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में खुलासा: केकड़ा ने महज 15 हजार में की थी रेकी, हत्या के दिन गोल्डी बराड़ से 13 बार हुई बात!

author img

By

Published : Jun 10, 2022, 8:55 PM IST

पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा सामने आया (sidhu moose wala murder case) है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस पूछताछ में हरियाणा के सिरसा से गिरफ्तार संदीप उर्फ केकड़ा ने बताया कि मूसेवाला की रेकी के बदले उसे सिर्फ 15 हजार रुपए मिले थे. इसके अलावा उसने कई और भी बड़े खुलासे किये.

sidhu moose wala murder case update
sidhu moose wala murder case update

सिरसा: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में हरियाणा के सिरसा से पकड़े गये आरोपी संदीप उर्फ केकड़ा ने पंजाब पुलिस की पूछताछ में एक बड़ा खुलासा किया (sidhu moose wala murder case) है. सूत्रों के मुताबिक केकड़ा ने पूछताछ में बताया कि मूसेवाला की रेकी के बदले उसे सिर्फ 15 हजार रुपए मिले थे. उसने कहा कि उसे मूसेवाला की हत्या के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी. उससे सिर्फ रेकी करवाई जा रही थी. पुलिस जांच में सामने आया था कि हत्या के दिन संदीप केकड़ा मूसेवाला के घर गया था. उसने वहां चाय पी, फिर मूसेवाला के साथ सेल्फी ली. इसके बाद कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को जानकारी दी थी.

हत्या के दिन केकड़ा की 13 बार गोल्डी बराड़ से हुई बात- पुलिस सूत्रों ने ये भी बताया कि पूछताछ में केकड़ा ने कहा कि मूसेवाला की रेकी करने के बदले शार्प शूटर को पनाह देने वाले प्रभदीप पब्बी ने उसे 15 हजार रुपए दिए. पुलिस पूछताछ में संदीप केकड़ा ने बताया कि उसकी कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से हत्या वाले दिन 13 बार बात हुई है. वह गोल्डी बराड़ (Goldy Barar) को मूसेवाला की हर मूवमेंट की जानकारी देता (sandeep kekda) रहा.

उसने ही गोल्डी को बताया कि मूसेवाला बिना गनमैन के जा रहा है. मूसेवाला जिस जीप में जा रहा है, वह बुलेट प्रूफ नहीं है. मूसेवाला के साथ 2 लोग और हैं लेकिन उनके पास हथियार नहीं हैं, हालांकि केकड़ा अब भी यह दावा कर रहा है कि उसे नहीं पता कि गोल्डी बराड़ बड़ा गैंगस्टर है और वह मूसेवाला की हत्या करने के लिए उससे मुखबिरी करवा रहा था.

शार्प शूटर हरकमल रानू गिरफ्तार- बता दें, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक और शार्प शूटर हरकमल रानू को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि वह भटिंडा शहर का रहने वाला है. उसके परिवार ने दावा किया कि उन्होंने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है. इस बीच मूसेवाला की हत्या में वांछित कनाडा के गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी किया गया है.

मूसेवाला हत्याकांड में अब तक 8 गिरफ्तारियां- आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने अब तक 8 गिरफ्तारियां की हैं. जिनमें मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना (निवासी खंडा चौक के नजदीक तलवंडी साबो बठिंडा, ढैपई जिला फरीदकोट का मनप्रीत भाऊ, अमृतसर का सराज मिंटू, प्रभदीप सिंह पब्बी (निवासी तख्तमल कालांवाली हरियाणा), मोनू डागर (निवासी रेवली जिला सोनीपत हरियाणा), पवन बिश्नोई (निवासी फतेहाबाद हरियाणा), नसीब (निवासी फतेहाबाद हरियाणा) और संदीप सिंह उर्फ केकड़ा (निवासी कालांवाली मंडी जिला सिरसा हरियाणा) शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : एक और शूटर हरकमल रानू गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.