ETV Bharat / bharat

SIA raids South Kashmir: जम्मू-कश्मीर में SIA ने कई जगहों पर छापेमारी की

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 27, 2023, 11:26 AM IST

Updated : Sep 27, 2023, 11:37 AM IST

जम्मू-कश्मीर में राज्य जांच एजेंसी की ओर से आज सुबह आतंकवाद से जुड़े कई संदिग्धों के ठिकाने पर छापेमारी की गई.

SIA raids at multiple locations in South Kashmir
जम्मू-कश्मीर में SIA ने कई जगहों पर छापेमारी की

अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा और शोपियां जिले में आतंकियों से जुड़े उसके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई. बताया जा रहा है कि बैंक के सुरक्षागार्ड की हत्या के मामले में भी संदिग्धों के ठिकानों पर छानबीन की गई. जम्मू-कश्मीर राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने बुधवार सुबह यह कार्रवाई की. इस बारे में जांच एजेंसी की ओर से विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है.

जानकारी के अनुसार एसआईए ने जांच एजेंसी ने आतंकी मामले में जांच तेज करते हुए अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के हसनपोरा इलाके में ये छापेमारी की. बताया जाता है कि केंद्र शासित प्रदेश में इस साल की शुरुआत में एक बैंक के सुरक्षागार्ड की हत्या के मामले में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान क्या सब बरामद किए गए हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

ये भी पढ़ें- SIA Raids in Kashmir: दक्षिण कश्मीर के तीन जिलों में SIA की छापेमारी

बताया जाता है कि जिन संदिग्धों के ठिकाने पर कार्रवाई की गई है उनके नाम का खुलासा आंतकी गतिविधियों में शामिल आरोपियों से पूछताछ के दौरान हुआ था. वहीं, खुफिया जानकारी के आधार पर संदिग्धों की सूची तैयार की गई. पुख्ता जानकारी मिलने के बाद एएसआई ने यह कार्रवाई की. इस छापेमारी में अर्धसैनिक बलों ने सहयोग किया. छापेमारी की कार्रवाई के दौरान सुरक्षा बलों के वाहन आस पास देखे गए. वहीं, सुरक्षा बल गश्त करते भी नजर आए. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए सरकार ने कमर कस ली है. बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) की ओर से भी आज व्यापक स्तर पर कई राज्यों मेंं कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई खालिस्तानी और गैंस्टर मामलों में की गई. पंजाब, उत्तराखंड समेत कई अन्य जगहों पर यह कार्रवाई की गई.

Last Updated : Sep 27, 2023, 11:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.