ETV Bharat / bharat

नेपाल दौरे पर विदेश सचिव श्रृंगला, गोरखा जिले में तीन स्कूलों का उद्घाटन

author img

By

Published : Nov 27, 2020, 8:39 PM IST

सेना प्रमुख और रॉ प्रमुख के दौरे के बाद अब विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला नेपाल दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने तीन स्कूल का उद्घाटन किया है. बता दें कि यह तीनों स्कूल भारत की सहायता से निर्मित हैं. पढ़ें पूरी खबर ...

तीन स्कूलों का श्रृंगला ने किया उद्घाटन
तीन स्कूलों का श्रृंगला ने किया उद्घाटन

काठमांडू : विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने नेपाल के गोरखा जिले में भारत की सहायता से निर्मित तीन स्कूलों का शुक्रवार को उद्घाटन किया. यह जिला 2015 में आए भूकंप का केंद्र था.

नेपाल में अप्रैल 2015 में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी जिसमें करीब 9000 लोगों की मौत हो गई थी जबकि करीब 22,000 अन्य घायल हो गए थे.

भारतीय दूतावास ने यहा ट्वीट किया, 'विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने यहां गोरखा में 'भारत की पुनर्निर्माण सहायता: लोगों में निवेश और शिक्षा में निवेश' के तहत निर्मित तीन स्कूलों का उद्घाटन किया.'

भारतीय दूतावास का ट्वीट.
भारतीय दूतावास का ट्वीट.

विदेश मंत्रालय ने स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम का एक वीडियो भी ट्वीट किया.

विदेश सचिव ने मनंग जिले में भारत की सहायता से पुनरुद्धार किए गए एक बौद्ध मठ का भी उद्घाटन किया.

मंत्रालय ने ट्वीट किया, 'विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने मनंग जिले में भारत की मदद से पुनरुद्धार के बाद तैयार ताशोप (तारे) गोम्पा मठ का भी उद्घाटन किया.'

मंत्रालय ने श्रृंगला को उद्धृत करते हुए कहा, 'बौद्ध धर्म भारत और नेपाल के बीच एक महत्वपूर्ण संपर्क-सूत्र है.'

यह भी पढ़ें - नगालैंड के मोन में मिले क्रिस्टल, फैली हीरे मिलने की अफवाह

इससे पहले यहां विदेश नीति थिंक-टैंक 'एशियन इंस्टीयूट ऑफ डिप्लोमैसी एंड इंटरनेशनल अफेयर्स' द्वारा आयोजित एक परिचर्चा में श्रृंगला ने कहा कि नेपाल और भारत के बीच का रिश्ता 'जटिल' है और उनकी सभ्यतागत धरोहर, संस्कृति एवं रीति-रिवाज आपस में मिलते हैं.

उन्होंने 2015 में नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के बाद भारत द्वारा त्वरित रूप से उठाए गए कदमों का दृष्टांत देते हुए कहा, 'भारत अपने आप को नेपाल का स्वाभाविक और स्वत: प्रवृत सहयोगकर्ता के रूप में देखता है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.