ETV Bharat / bharat

22 नवंबर को बंद होंगे द्वितीय केदार श्री मध्यमहेश्वर के कपाट, तुंगनाथ के 30 अक्टूबर को

author img

By

Published : Oct 15, 2021, 6:27 PM IST

चारधाम यात्रा संपन्न होने में थोड़ा ही समय बचा है. आज चारधाम यात्रा समापन की तिथियों की घोषणा होगी. उससे पहले पंच केदारों के कपाट बंद होने की तिथियां घोषित हो गई हैं. द्वितीय केदार श्री मध्यमहेश्वर के कपाट 22 नवंबर को बंद होंगे. इसके साथ ही तुंगनाथ के कपाट 30 अक्टूबर को बंद होंगे.

मध्यमहेश्वर के कपाट
मध्यमहेश्वर के कपाट

उखीमठ/ मक्कूमठ ( रुद्रप्रयाग) : पंच केदारों के कपाट बंद होने की तिथियां घोषित हो गई हैं. द्वितीय केदार श्री मध्यमहेश्वर भगवान के कपाट शीतकाल हेतु 22 नवंबर को बंद होंगे. तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ जी के कपाट शीतकाल हेतु 30 अक्टूबर को बंद होंगे. आज विजयदशमी के अवसर पर कपाट बंद होने की तिथि तय हुई है.

द्वितीय केदार भगवान श्री मध्यमहेश्वर जी के कपाट शीतकाल हेतु सोमवार 22 नवंबर को प्रात: साढ़े आठ बजे वृश्चिक लग्न में बंद हो जायेंगे. जबकि श्री मध्यमहेश्वर मेला 25 नवंबर को आयोजित होगा. तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट शनिवार 30 अक्टूबर को दिन में 1 बजे शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे.

आज पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में पुजारी-आचार्यगणों एवं पंचगाई हक-हकूकधारियों तथा देवस्थानम बोर्ड के अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में विधि-विधान पूर्वक पंचाग गणना के पश्चात कपाट बंद होने की तिथि तय की गई. तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट बंद होने की तिथि शीतकालीन गद्दीस्थल श्री मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ में तय हुई है. कपाट बंद होने के पश्चात भगवान मध्यमहेश्वर जी की चलविग्रह डोली 22 नवंबर को गौंडार, 23 नवंबर को रांसी, 24 नवंबर को गिरिया में प्रवास करेगी.

25 नवंबर को चल विग्रह डोली श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी. 25 नवंबर को मध्यमहेश्वर मेला आयोजित किया जायेगा. श्री तुंगनाथ जी की चल विग्रह डोली 30 अक्टूबर को चोपता, 31 अक्टूबर को भनकुंड तथा 1 नवंबर को गद्दीस्थल श्री मार्कंडेय मंदिर में विराजमान होंगी. इसी के साथ गद्दीस्थलों में शीतकालीन पूजा शुरू हो जायेगी.

यह भी पढ़ें- हरिद्वार में नागा साधुओं ने दशहरा पर किया शस्त्र पूजन, ऐसे पड़ी ये परंपरा

श्री मध्यमहेश्वर भगवान के कपाट बंद होने की तिथि तय करने हेतु आज विजयदशमी के अवसर पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में वेदपाठी यशोधर मैठाणी, पुजारी शिवशंकर लिंग, पुजारी गंगाधर लिंग, सहायक अभियंता गिरीश देवली, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट, सत्यप्रसाद सेमवाल, एलपी भट्ट, मनोज शुक्ला, अनूप पुष्पवान, प्रेम सिंह रावत, दीपक पंवार आदि मौजूद रहे.

श्री तुंगनाथ जी के कपाट बंद होने की तिथि निर्धारित करने के कार्यक्रम में मठापति राम प्रसाद मैठाणी, बदरीनाथ धाम के पूर्व मंदिर अधिकारी भूपेंद्र प्रसाद मैठाणी, प्रबंधक बलबीर नेगी तथा मैठाणी आचार्य गण मौजूद रहे. देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में सामाजिक दूरी सहित कोरोना बचाव मानकों का पालन हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.