ETV Bharat / bharat

यूपी के मिर्जापुर में दुकानदार की हत्या, गुस्साई भीड़ में हमलावर को पुलिस के सामने उतारा मौत के घाट

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 8:43 PM IST

mob
mob

यूपी के मिर्जापुर में एक दुकानदार की हत्या के बाद आक्रोशित भीड़ ने हमलावर को पुलिस के सामने ही पीट-पीटकर मार डाला. हमलावर मौके से भागकर पास के एक मकान में छिपा गया था, जिसे भीड़ ने पकड़ा और मौत के घाट उतार दिया.

मिर्जापुर : यूपी का मिर्जापुर जिला एक बार फिर सुर्खियों में है. यहां एक बदमाश ने दिनदहाड़े एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद हमलावर पास के मकान में छिप गया. स्थानीय लोगों ने बदमाश को घर से निकालकर जमकर पीटा. भीड़ ने बदमाश को तब तक पीटा जब तक कि वह मर नहीं गया.

मिर्जापुर में मड़िहान थानाक्षेत्र के ददरा गांव में आपसी विवाद के चलते एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद आरोपी पास के मकान में छिपा हुआ था. हत्या से नाराज लोगों ने उसे ढूंढ लिया और उसको बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. पुलिस भी मौके पर मौजूद थी लेकिन किसी ने पुलिस की एक नहीं सुनी. देखते ही देखते भीड़ ने आरोपी को मार डाला.

गुस्साई भीड़ में हमलावर को पुलिस के सामने उतारा मौत के घाट

पुलिस के मुताबिक मड़िहान थानाक्षेत्र के गांव ददरा में सत्यम पटेल पुत्र सुभाष पटेल को घर के सामने डंकू उर्फ ऋषभ पाण्डेय ने गोली मार दी. घायल सत्यम पटेल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजगढ़ लाया गया. जहां चिकित्सकों ने सत्यम को मृत घोषित कर दिया गया.

इसके बाद गोली मारकर घर में छिपे आरोपी ऋषभ को आक्रोशित भीड़ ने पकड़ लिया और जमकर पीटा. जब पुलिस उसको राजगढ़ स्वास्थ्य केन्द्र राजगढ़ लेकर पहुंची तो चिकित्सकों ने ऋषभ को भी मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सत्यम पटेल लोहा व्यवसायी था. हर दिन की तरह वह बुधवार को अपने लोहे की दुकान में बैठा था. दोपहर में करीब दो बजे ऋषभ ने उसे दो गोली मारी और फरार हो गया. गोली लगने से लोहा व्यवसायी सत्यम पटेल की मौके पर ही मौत हो गई.

हमला करने के बाद हमलावर मौके से भागकर पास के ही एक मकान में जा छिपा. ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर बदमाश को पकड़कर जमकर पीटा. इससे उसकी पुलिस के सामने ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- नरेंद्र गिरि सुसाइड केस : शिष्य आनंद और आद्या को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

गांव में तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आरके भारद्वाज, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार वर्मा के साथ क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी चुनार, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, प्रभारी थाना मड़िहान पुलिस बल के साथ पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.