ETV Bharat / bharat

TMC protest: विरोध के लिए विशेष ट्रेन से इनकार पर अभिषेक बनर्जी भड़के- कहा, क्या गरीब को ट्रेन की सवारी का अधिकार नहीं

author img

By PTI

Published : Sep 30, 2023, 8:14 AM IST

Updated : Sep 30, 2023, 8:25 AM IST

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की. एक विशेष ट्रेन की मांग को पूरा नहीं करने को उन्होंने 'छल का चौंकाने वाला प्रदर्शन' बताया. अभिषेक केंद्र सरकार के खिलाफ 2 और 3 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी के विरोध प्रदर्शन के लिए शनिवार को हावड़ा से दिल्ली पहुंचे. पढ़ें पूरी खबर...

Abhishek Banerjee on TMC protest
मीडिया से बात करते हुए टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी.

टीएमसी नेता ने पीएम का जिक्र करते हुए सवाल किया कि क्या गरीब लोगों को ट्रेन की सवारी करने का अधिकार नहीं है.

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि 'धनराशि रोकने' पर केंद्र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के वास्ते महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) कार्य कार्डधारकों को पश्चिम बंगाल से नई दिल्ली तक ले जाने के लिए एक विशेष ट्रेन के उसके अनुरोध को रेल अधिकारियों ने अस्वीकार कर दिया. हालांकि, रेलवे ने कहा कि उसे भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) से आवेदन मिला है, पार्टी से नहीं.

पूर्वी रेलवे ने कहा कि रेलों की अनुपलब्धता के कारण अनुरोध पूरा नहीं किया जा सका. टीएमसी सूत्रों के मुताबिक लगभग 4,000 मनरेगा श्रमिकों को 30 सितंबर के लिए पार्टी की तरफ से 'बुक' की गई एक विशेष ट्रेन से नई दिल्ली रवाना होने का कार्यक्रम है. टीएमसी ने दावा किया कि विशेष ट्रेन के अनुरोध को अस्वीकार करना मनरेगा लाभार्थियों को नई दिल्ली पहुंचने से रोकने का बीजेपी का 'एक और प्रयास' है.

  • The fight against the deprivation of WB and its rightful dues shall persist regardless of the obstacles. No force on Earth can hinder my dedication to fight for the people of WB and their fundamental rights. I'll b in Delhi joining the protest on Oct 2nd & 3rd.

    STOP ME IF U CAN!

    — Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टीएमसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर पोस्ट में कहा कि हमें रोकने का एक और प्रयास! पूर्वी रेलवे के अधिकारियों ने मनरेगा और आवास योजना के वंचित लाभार्थियों को दिल्ली ले जाने के लिए एक विशेष ट्रेन के हमारे अनुरोध को अस्वीकार कर दिया. हालांकि, उनकी कुटिल रणनीति बंगाल के वाजिब बकाये को लेने की हमारी प्रतिबद्धता में बाधक नहीं बन पाएगी. न्याय के लिए हमारी लड़ाई किसी भी परिस्थिति में दिल्ली तक पहुंचेगी. जितना भी रोकने की कोशिश कर लो, हम डटे रहेंगे, झुकेंगे नहीं.

टीएमसी ने पूर्वी रेलवे से आईआरसीटीसी को लिखे पत्र की एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें कहा गया है कि एक विशेष ट्रेन के अनुरोध पर गौर किया गया और वांछित रैक के अनुसार कोच उपलब्ध नहीं हैं. टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने इसे पार्टी को लेकर 'बीजेपी के डर का प्रमाण' करार दिया. उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट किया कि छल का चौंकाने वाला प्रदर्शन: बीजेपी सरकार ने एक विशेष ट्रेन उपलब्ध कराने से इनकार कर दिया. वाजिब बकाये के लिए विरोध प्रदर्शन करने के पश्चिम बंगाल के अधिकार में यह बाधा उसके डर का स्पष्ट प्रमाण है. उन्हें पश्चिम बंगाल के लोगों के सामने डरते हुए देखना अच्छा लगता है.

  • SHOCKING DISPLAY OF DECEIT: The BJP govt shamelessly denied to provide a special train after accepting the deposit. This blatant obstruction of WB's right to protest for their rightful dues is a glaring testament to their FEAR.

    Love seeing them COWER BEFORE THE PEOPLE OF WB.😄 pic.twitter.com/BjKvbxaeda

    — Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्वी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल से कोई आधिकारिक अनुरोध नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि हमें आईआरसीटीसी से एक अनुरोध प्राप्त हुआ था और हमने सूचित किया कि ऐसा कोई रैक उपलब्ध नहीं है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पश्चिम बंगाल इकाई ने अपने खिलाफ टीएमसी के आरोप को 'निराधार' करार दिया. बनर्जी, टीएमसी सांसद, विधायक और जिला स्तर के नेता दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर राष्ट्रीय राजधानी के राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

ये भी पढ़ें

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी शायद कार्यक्रम में हिस्सा लेने नहीं जा सकें क्योंकि हाल ही में स्पेन और दुबई की यात्रा के दौरान उनके बाएं घुटने में लगी चोट के कारण चिकित्सकों ने उन्हें दस दिनों के आराम की सलाह दी है. टीएमसी का एक प्रतिनिधिमंडल तीन अक्टूबर को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से मिलेगा और उनके सामने मनरेगा के तहत बकाया राशि जारी नहीं किए जाने को लेकर एक ज्ञापन सौंपेगा.

Last Updated : Sep 30, 2023, 8:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.