ETV Bharat / bharat

दानवे ने न्यायाधीश लोया की मौत की एसआईटी जांच की मांग की

author img

By PTI

Published : Dec 12, 2023, 8:16 PM IST

सीबीआई जस्टिस बीएच लोया की मौत की एसआईटी से जांच कराए जाने की मांग विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने की. उन्होंने कहा यदि सरकार दिशा सालियान के मौत की एसआईटी जांच कर रही है तो इस मामले में भी इसी तरह की जांच की जानी चाहिए. Shiv Sena UBT leader Danve,judge B H Loya, demands SIT probe

Danve demands SIT probe into Judge Loya's death
दानवे ने न्यायाधीश लोया की मौत की एसआईटी जांच की मांग की

नागपुर : महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने विशेष सीबीआई (CBI) न्यायाधीश बी. एच. लोया की मौत की विशेष जांच दल (SIT) से जांच कराए जाने की मंगलवार को मांग की. दानवे ने कहा कि अगर सरकार दिशा सालियान की मौत के मामले की एसआईटी जांच शुरू कर रही है तो न्यायाधीश लोया की मौत के मामले में भी ऐसा ही होना चाहिए.

पुलिस के अनुसार, दिवंगत हिंदी फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर सालियान (28) ने आठ जून, 2020 को मुंबई में एक बहुमंजिला इमारत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. लोया संवेदनशील सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले की सुनवाई कर रहे थे. उनकी एक दिसंबर 2014 को नागपुर में कथित रूप से हृदय गति रुकने से उस समय मृत्यु हो गई थी, जब वह एक सहकर्मी की बेटी की शादी में शामिल होने गए थे.

पिछले साल के शीतकालीन सत्र में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि नौ जून, 2020 को हुई सालियान की मौत की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया जाएगा. मुंबई पुलिस के अनुसार सालियान ने आत्महत्या की थी. कुछ नेताओं का आरोप है कि उनकी हत्या की गई है और उन्होंने शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) नेता आदित्य ठाकरे को इस मामले में घसीटना चाहा.

यह पूछे जाने पर कि क्या सालियान की मौत के मामले में एसआईटी जांच का आदेश दिया गया है, इस पर उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को यहां विधान भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि इस तरह के आदेश के बारे में उनके पास कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधान पार्षद (एमएलसी) प्रवीण दारेकर ने हाल में कहा था कि कई नेता लंबे समय से मांग कर रहे थे कि मामले में एसआईटी का गठन किया जाए. एक अन्य भाजपा विधायक प्रसाद लाड ने कहा था कि एसआईटी (सालियन के मामले के बारे में) सभी संदेह दूर कर देगी.

दिशा सालियान के मामले में एसआईटी जांच से जुड़े एक सवाल के जवाब में शिवसेना (यूबीटी) नेता दानवे ने मंगलवार को कहा कि यह घोषणा पिछले साल भी की गई थी और अब तक कई बार जांच हो चुकी हैं. दानवे ने नागपुर में विधान भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, 'मैं मांग करता हूं कि न्यायाधीश लोया की मौत की भी एसआईटी जांच कराई जाए. अगर आप दिशा सालियान की मौत की जांच करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. राजनीति की जा रही है. सरकार को न्यायाधीश लोया की मौत की भी जांच करानी चाहिए.'

वर्तमान में नागपुर स्थित विधान भवन परिसर में राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चल रहा है. सरकार द्वारा बृहन्मुंबई महानगरपालिका की लेखा परीक्षा शुरू करने के सवाल पर दानवे ने कहा कि सरकार को नागपुर, छत्रपति संभाजीनगर, पुणे और ठाणे के नगर निगमों की भी लेखा परीक्षा करानी चाहिए.

ये भी पढ़ें - मुंबई में दिशा सालियान की मौत मामले में सरकार ने SIT गठित करने का दिया आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.