ETV Bharat / bharat

Shiv Sena and VBA Alliance: शिवसेना (यूबीटी) और प्रकाश अंबेडकर की पार्टी वीबीए ने मिलाया हाथ

author img

By

Published : Jan 23, 2023, 4:32 PM IST

महाराष्ट्र में मुंबई शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे और वंचित बहुजन अघाड़ी नेता प्रकाश अंबेडकर ने सोमवार गठबंधन की घोषणा की. इसकी घोषणा करने के लिए उद्धव ठाकरे और प्रकाश अंबेडकर ने मुंबई में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

Alliance of Shiv Sena UBT and VBA
शिवसेना यूबीटी और वीबीए का गठबंधन

मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) और प्रकाश अंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) ने सोमवार को शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की जयंती पर गठबंधन का ऐलान किया. यहां संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनके दादा केशव ठाकरे और प्रकाश अंबेडकर के दादा भीम राव अंबेडकर समकालिक थे और एक-दूसरे की सराहना करते थे. उन्होंने कहा कि दोनों ने ही साामजिक बुराइयों और कुप्रथाओं को खत्म करने के लिए काम किया.

केशव ठाकरे को प्रबोधंकर ठाकरे के रूप में भी जाना जाता है. उद्धव ने कहा कि इन दिनों राजनीति में कुछ कुरीतियां हैं, जिनके उन्मूलन के लिए इन दोनों नेताओं (केशव ठाकरे और भीम राव अंबेडकर) के वंशज तथा उनसे जुड़े लोग एकजुट हुए हैं. उद्धव ने कहा, 'हम यह सुनिश्चित करने के लिए एकजुट हुए हैं कि लोकतंत्र बरकरार रहे.' महाराष्ट्र और केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का नाम लिये बगैर उद्धव ने कहा कि देश निरंकुश शासन की ओर बढ़ रहा है.

मुंबई और ठाणे समेत कई शहरों में होने वाले नगर निकाय चुनावों से पहले गठबंधन के बारे में बात करते हुए अंबेडकर ने कहा कि वीबीए और शिवसेना (यूबीटी) का एकजुट होना परिवर्तन की राजनीति की शुरुआत है. प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि अभी यह गठबंधन केवल शिवसेना (यूबीटी) और वीबीए के बीच है, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि इसमें महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के अन्य घटक दल (कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) भी शामिल होंगे.

पढ़ें: JK Agrarian reform laws: जम्मू कश्मीर में कृषि सुधार अधिनियम पर बड़ा फैसला

जोगेंद्र कवाड़े की अगुवाई वाली एवं राज्य में दलित समुदाय में पैठ रखने वाली पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी (पीआरपी) ने पिछले महीने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की 'बालासाहेबांची शिवसेना' से हाथ मिला लिया था. उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ दल भाजपा का रामदास आठवले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) से पहले से गठबंधन है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.