ETV Bharat / bharat

शिमला समझौता: जिसे ना जाने कितनी बार तोड़ चुका है पाकिस्तान

author img

By

Published : Jul 2, 2021, 6:01 AM IST

आज भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1972 में हुए शिमला समझौते के 49 साल हो गए हैं. उस समझौते पर हस्ताक्षर तो दोनों देशों ने किए थे लेकिन बीते 49 सालों में पाकिस्तान ने ना जाने कितनी बार उस समझौतों को तोड़ा है. जानिये शिमला समझौते की पूरी कहानी.

शिमला समझौता
शिमला समझौता

हैदराबाद : भारत और पाकिस्तान का रिश्ता दुनियाभर में जगजाहिर हैं. युद्ध के मोर्चे पर पाकिस्तान ने जितनी बार भी नापाक पहल की उसे हर बार मात ही मिली. बीते 7 दशकों में ना जाने कितनी बार पाकिस्तान ने कई बार घुसपैठ और कई बार सीज़फायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान ये सब तब कर रहा है जबकि दोनों देशों के बीच एक ऐतिहासिक समझौता हुआ था. जिसे दुनिया शिमला समझौते के नाम से जानती है, जो 2 जुलाई 1972 को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हुआ था.

1971 में हुए युद्ध के बाद हुआ था समझौता

साल 1971 में भारत ने पाकिस्तान को वो जख्म दिया, जो उसे हमेशा दर्द देता रहेगा. ये उस दौर की बात है जब आज का बांग्लादेश पूर्वी पाकिस्तान हुआ करता था. साल 1971 में हुए युद्ध के बाद पाकिस्तान दो टुकड़ों में बंट गया और बांग्लादेश नाम के नए देश का जन्म हुआ था.

इंदिरा गांधी और जुल्फिकार अली भुट्टो ने किए थे हस्ताक्षर
इंदिरा गांधी और जुल्फिकार अली भुट्टो ने किए थे हस्ताक्षर

दरअसल ये वो दौर था जब पूर्वी पाकिस्तान में अलग राष्ट्र की मांग को लेकर आंदोलन हो रहे थे. पाकिस्तानी सेना का अत्याचार वहां चरम पर था. जिससे बचने के लिए लाखों शरणार्थी भारत में शरण लेने पहुंच गए थे. जिसके बाद साल 1971 के आखिर में भारत सरकार ने मुक्तिवाहिनी की मदद का फैसला लिया. मुक्तिवाहिनी बांग्लादेश की मांग करने वाली पूर्वी पाकिस्तान की सेना थी.

भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ ये युद्ध 16 दिसंबर को समाप्त भी हो गया. जिसे विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. कहते हैं कि भारतीय फौज ने सिर्फ 13 दिन में पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था. 16 दिसंबर को पाकिस्तान के 90 हजार से ज्यादा सैनिकों ने भारत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. भारत के आगे पाकिस्तान ने घुटने टेके तो पूर्वी पाकिस्तान एक नए देश बांग्लादेश के रूप में अस्तित्व में आ गया.

फिर रखी गई शिमला समझौते की बुनियाद

इस युद्ध के बाद देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को आयरन लेडी कहा जाने लगा था. युद्ध में भारत से हारने के बाद 90 हजार से ज्यादा पाक सैनिक युद्ध बंदी थे. उधर पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो पर दबाव बढ़ रहा था. उन्हें अहसास था कि इसके बदले उन्हें देश की आवाम का विरोध झेलना पड़ेगा. जिसके बाद उन्होंने भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से बात कर समझौते का संदेश भिजवाया था. जिसके लिए 28 जून से 2 जुलाई तक शिमला शिखर वार्ता का कार्यक्रम तय हुआ.

ये भी पढ़ें: शिमला में आज भी ताजा हैंं समझौते की यादें

आधी रात को हुए थे शिमला समझौते पर दस्तखत

28 जून के तय कार्यक्रम के तहत पाकिस्तान के राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो और उनकी बेटी बेनजीर भुट्टो के साथ एक प्रतिनिधिमंडल शिमला पहुंचा. इंदिरा गांधी पहले से ही शिमला में मौजूद थी. कहते हैं कि समझौते के लिए भारत ने पाकिस्तान के सामने कुछ शर्तें रखीं. जिनमें से कुछ पर पाकिस्तान को ऐतराज था लेकिन इंदिरा गांधी अड़ी रहीं. कहते हैं कि समझौते से पहले एक बार बात बिगड़ गई थी और एक वक्त आया जब लग रहा था कि पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल वापस लौट जाएगा.

इंदिरा गांधी अपनी बात पर अड़ी रहीं और आखिर में उनकी कूटनीति काम कर गई. 2 जुलाई को पाक प्रतिनिधिमंडल के लिए विदाई भोज रखा गया था. बात बनते और बिगड़ने के बीच लगने लगा था कि अब कोई समझौता नहीं होगा. लेकिन तभी रात के करीब 10 बजे राजभवन में हलचल बढ़ने लगी.

तकनीकी रूप से 3 जुलाई 1972 को हुआ समझौता
तकनीकी रूप से 3 जुलाई 1972 को हुआ समझौता

भुट्टो और इंदिरा के बीच एक घंटे की बातचीत के बाद तय हुआ कि समझौता होगा और अभी होगा. आनन-फानन में समझौते के कागजात तैयार किए गए और रात 12 बजकर 40 मिनट पर शिमला समझौते पर इंदिरा गांधी और जुल्फिकार अली भुट्टों ने हस्ताक्षर किए. इसलिये तकनीकी रूप से ये समझौता 3 जुलाई को हुआ था.

ना मेज पर कपड़ा था ना दस्तखत के लिए कलम

शिमला के वरिष्ठ पत्रकार पीसी लोहुमी व रविंद्र रणदेव इस समझौते की कई बातें बताते थे. पीसी लोहुमी के मुताबिक समझौते के दौरान कई दिलचस्प बातें हुई. एक वक्त ठंडे बस्ते में जाते समझौते पर एकाएक बात बन गई. कहते हैं कि ये सब कुछ इतनी तेजी में हुआ जब शिमला समझौते पर हस्ताक्षर होने थे तब ना तो राजभवन की उस टेबल पर कपड़ा था और ना ही समझौते पर हस्ताक्षर के लिए कलम.

आनन-फानन में सारे इंतज़ाम किए गए थे. कहते हैं कि वहां मौजूद पत्रकारों ने ही भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो को समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए कलम दी थी.

ये भी पढ़ें: राजभवन के इस टेबल पर भुट्टो को झुकाया था इंदिरा ने, शिमला में जगह-जगह ताजा हैं समझौते की यादें

शिमला समझैते की अहम बातें

इस समझौते के पीछे अमेरिकी दबाव को भी वजह माना जाता है. लेकिन उस दौर में भारत ने पाकिस्तान को दो बार घुटनों पर ला दिया था. पहले बांग्लादेश की आजादी की जंग में और फिर शिमला समझौते की मेज पर.

-इस समझौते के बाद भारत ने 90 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी युद्धबंदियों को रिहा कर दिया.

-17 दिसंबर, 1971 की युद्ध विराम की रेखा को दी गई नियंत्रण रेखा की मान्यता.

-युद्ध में हासिल की गई ज़मीन भारत ने पाकिस्तान को लौटाई.

-पाकिस्तान बांग्लादेश को मान्यता देगा.

-कश्मीर को लेकर भविष्य में होने वाली किसी भी बातचीत में मध्यस्थ या तीसरा पक्ष नहीं होगा. ये भारत और पाकिस्तान का मामला होगा और सिर्फ दोनों देश ही इस पर बातचीत करेंगे. अन्य मसलों पर भी दोनों देश ही बातचीत करेंगे.

-दोनों देशों के लोगों को आने-जाने में सुविधा हो इसके लिए भारत और पाकिस्तान के बीच यातायात के साधन विकसित करने पर भी सहमति बनी.

-दोनों देश रिश्ते सुधारने के लिए कदम उठाएंगे.

लेकिन ना'पाक' हरकतों से बाज़ नहीं आता पाकिस्तान

शिमला समझौते पर पाकिस्तान ने दस्तखत तो कर दिए लेकिन वो समझौता जैसे उसके लिए सिर्फ और सिर्फ कागज का टुकड़ा था. शिमला समझौते को आज 49 साल हो गए हैं लेकिन इन बीते सालों में पाकिस्तान की तरफ से ना जाने कितनी बार सीज़फायर का उल्लंघन हुआ. समझौते में नियंत्रण रेखा का भी जिक्र था लेकिन फिर भी साल 1999 में पाकिस्तान ने घुसपैठ की और एक बार फिर मुंह की खाई.

समझौते का कई बार उल्लंघन कर चुका है पाकिस्तान
समझौते का कई बार उल्लंघन कर चुका है पाकिस्तान

आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की किरकिरी दुनियभर में होती रही है. 26/11 के मुंबई हमलों से लेकर पुलवामा और देशभर में हुए आतंकी हमलों को लेकर पाकिस्तान कई बार बेनकाब हुआ है. पाकिस्तान की तरफ से कश्मीर को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आवाज और मध्यस्थता की बातें कही गई हैं. जो कि सीधे-सीधे शिमला समझौते का उल्लंघन है.

कुल मिलाकर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता, जिसका उसे खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है. आर्थिक से लेकर अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर उसे मुंह की खानी पड़ रही है. भारत की तरफ से साफ कह दिया गया है कि जब तक सरहद पर शांति और आंतकवाद के मोर्चे पर पाकिस्तान कुछ ठोस कदम नहीं उठाएगा तब तक किसी भी तरह की बातचीत नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: जंग के बाद 'आयरन लेडी' के सामने गिड़गिड़ाया था पाकिस्तान, इंदिरा के सामने टूटा था भुट्टो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.