ETV Bharat / bharat

थरूर ने हर्षवर्धन पर साधा निशाना, कहा- देश की सांस फूल रही है

author img

By

Published : May 10, 2021, 8:07 AM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के एक बयान पर निशाना साधते हुए कहा, देश को सांस लेना मुश्किल हो रहा है और स्वास्थ्य मंत्री को कुछ और हकीकत नजर आ रही है. हर्षवर्धन पर तंज कसते हुए थरूर ने पूछा, क्या एसएमएस भेजा जाना कोविड-19 से निपटने में सफलता का संकेतक है.

बयान पर निशाना
बयान पर निशाना

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के एक बयान पर निशाना साधते हुए कहा, पिछले सात दिनों में 180 जिलों से कोविड-19 के नए मामले नहीं आए हैं. थरूर ने आगे कहा कि यह देखना बहुत दुखदायी है कि देश को सांस लेना मुश्किल हो रहा है और स्वास्थ्य मंत्री को कुछ और हकीकत नजर आ रही है.

हर्षवर्धन ने मंत्रियों के समूह की 25वीं बैठक में शनिवार को महामारी की स्थिति पर चर्चा की. इसमें उन्होंने कहा कि पिछले सात दिनों में देश के 180 जिलों से संक्रमण के नए मामले नहीं आए हैं.

पढ़ें- भारत में कोरोना से उबरने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र समाधान: फाउची

थरूर ने हर्षवर्धन की टिप्पणी को टैग करते हुए ट्वीट किया, यह देखना दुखदायी है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को कुछ और हकीकत दिख रही है जबकि पूरा देश सांसों के लिए जूझ रहा है और दुनिया भारतीयों की बदहाली को देख रही है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री थरूर ने कहा, क्या कोई सोच सकता है कि (अमेरिका में ह्वाइट हाउस के मुख्य चिकित्सा सलाहकार) डॉ. फाउची एसएमएस भेजे जाने का जश्न मना रहे हैं, फर्जी दवाओं और अप्रमाणित चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा दे रहे हैं? हमारे आंकड़ों पर कोई भरोसा नहीं करता है.

थरूर ने हर्षवर्धन के कुछ दिन पहले के एक और ट्वीट को टैग किया जिसमें उन्होंने कहा था, हमारे विश्व स्तरीय को-विन मंच ने विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के लिए लाभार्थियों के सुगम पंजीकरण का मार्ग प्रशस्त किया.

पढ़ें- कोविड उपकरणों पर GST से छूट के लिए ममता ने पीएम को लिखी थी चिट्ठी, वित्त मंत्री ने दिया जवाब

हर्षवर्धन ने ट्वीट में कहा था कि महज तीन घंटे में, 80 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया, 1.45 करोड़ एसएमएस भेजे गए और 38.3 करोड़ 'एपीआई हिट' दर्ज किए गए.

हर्षवर्धन पर तंज कसते हुए थरूर ने पूछा, क्या एसएमएस भेजा जाना कोविड-19 से निपटने में सफलता का संकेतक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.