ETV Bharat / bharat

शारदीय नवरात्रि 2021ः ये हैं अहम मुहूर्त व तिथियां

author img

By

Published : Oct 7, 2021, 6:27 AM IST

आज से शुरू हो रहे नवरात्रि के त्योहार पर सही समय व मुहूर्त पर पूजा आदि करना शुभ माना जाता है. ऐसा न करने पर देवी मां नाराज भी हो सकती हैं. ऐसे में आइये जानते हैं, क्या है नवरात्रि की तिथियां और कब है शुभ मुहूर्त...

शारदीय नवरात्रि
शारदीय नवरात्रि

नई दिल्ली : इस बार नवरात्रि के दिन चित्रा नक्षत्र रात 9 बजकर 13 मिनट तक और वैधृति योग रात 1 बजकर 39 मिनट तक रहेगा. इस कारण शारदीय नवरात्रि में घट स्थापना का समय दोपहर 11 बजकर 52 मिनट से 12 बजकर 38 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त में ही सर्वश्रेष्ठ रहेगा.

शारदीय नवरात्रि में घटस्थापना का मुहूर्त, इस बार सिर्फ अभिजीत मुहूर्त ही रहेगा. अभिजीत मुहूर्त 7 अक्टूबर को दोपहर 11 बजकर 52 मिनट से 12 बजकर 38 मिनट तक है. इस बीच घट स्थापना कर, देवी की पूजा, ज्योत और कलश स्थापना करनी चाहिए.

शारदीय नवरात्रि की तिथियां

7 अक्टूबर 2021 गुरुवारप्रतिपदा घटस्थापनामां शैलपुत्री पूजा
8 अक्टूबर 2021शुक्रवारद्वितीयामां ब्रह्मचारिणी पूजा
9 अक्टूबर 2021शनिवारतृतीय, चतुर्थी मां चंद्रघंटा पूजा, मां कुष्मांडा पूजा
10 अक्टूबर 2021रविवारपंचमीमां स्कंदमाता पूजा
11 अक्टूबर 2021सोमवारषष्ठीमां कात्यायनी पूजा
12 अक्टूबर 2021 मंगलवारसप्तमीमां कालरात्रि पूजा
13 अक्टूबर 2021 बुधवारअष्टमी मां महागौरी दुर्गा पूजा
14 अक्टूबर 2021 गुरुवारमहानवमी मां सिद्धिदात्री पूजा
15 अक्टूबर 2021शुक्रवारविजयादशमी विजयदशमी, दशहरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.