ETV Bharat / bharat

शरद पवार ने अजित पवार पर कटाक्ष करते हुए कहा, वर्ष 1978 का कदम बगावत नहीं था

author img

By PTI

Published : Dec 25, 2023, 10:45 PM IST

Sharad Pawar takes swipe at Ajit Pawar : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के संस्थापक शरद पवार ने कटाक्ष करते हुए कहा, वर्ष 1978 का कदम बगावत नहीं था. शरद पवार ने कहा, 'हमारे समय में कोई बगावत नहीं थी. हम बैठकर फैसले लेते थे. इसलिए इस तरह (बगावत) की कोई बात नहीं थी.'

Sharad Pawar
शरद पवार

पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के संस्थापक शरद पवार ने वर्ष 1978 में महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री वसंतदादा पाटिल के खिलाफ उठाए गए उनके कदम का परोक्ष संदर्भ देने को लेकर अजित पवार पर तंज कसते हुए सोमवार को कहा कि वह कोई बगावत नहीं थी, बल्कि आपसी सहमति से लिया गया एक निर्णय था.

वर्ष 1978 में शरद पवार 40 विधायकों के साथ सरकार से अलग हो गए थे जिससे पाटिल सरकार गिर गई थी. उस वर्ष 18 जुलाई को राकांपा प्रमुख शरद पवार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. वह 38 साल की उम्र में इस पद पर आसीन होने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति थे.

दो जुलाई को राकांपा को विभाजित करके एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने वाले अजित पवार ने बारामती में रविवार को शरद पवार पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि उनका यह रुख 60 वर्ष की उम्र पार करने के बाद है, जबकि कुछ लोग 38 वर्ष की उम्र में ही इस रास्ते पर चल पड़े थे.

उपमुख्यमंत्री ने दावा किया था कि यशवंतराव चव्हाण ने शरद पवार के कदम का विरोध किया था क्योंकि वसंतदादा पाटिल जैसे नेता को दरकिनार कर दिया गया था. अजित पवार ने कहा था, 'वसंतदादा एक अच्छे नेता थे लेकिन उन्हें दरकिनार कर दिया गया और जनता पार्टी के साथ प्रयोग किया गया. इसलिए ऐसा नहीं है कि पहले किसी ने उस तरह का कदम नहीं उठाया, जैसा मैंने उठाया. मैंने 60 साल की उम्र पार करने के बाद ऐसा फैसला लिया, इसलिए हर किसी को मेरे रुख को समझने की जरूरत है.'

इस पर पलटवार करते हुए शरद पवार ने कहा, 'हमारे समय में कोई बगावत नहीं थी. हम बैठकर फैसले लेते थे. इसलिए इस तरह (बगावत) की कोई बात नहीं थी. यह आपसी सहमति से लिया गया फैसला था, इसलिए किसी के शिकायत करने का सवाल ही नहीं था.'

विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) के पास प्रधानमंत्री पद का कोई चेहरा नहीं होने के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा कि 1977 के लोकसभा चुनाव (आपातकाल के बाद) में भी किसी को प्रधानमंत्री के चेहरे के रूप में पेश नहीं किया गया था.

पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार ने कहा, 'लोकसभा चुनाव के बाद मोराराजी देसाई को प्रधानमंत्री बनाया गया. कोई चेहरा सामने नहीं रखने के कोई असर नहीं दिखे. अगर लोग बदलाव के मूड में हैं, तो वे बदलाव लाने के लिए निर्णय लेंगे.'

यह पूछे जाने पर कि एक चुनावी सर्वेक्षण ने 2024 के लोकसभा चुनावों में महा विकास अघाड़ी को राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन पर बढ़त दी है, उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण सिर्फ संकेत हैं और किसी को भी इस तरह की कवायद के आधार पर निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए.

वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) प्रमुख प्रकाश आंबेडकर के उस बयान के बारे में पूछे जाने पर जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर 'I.N.D.I.A' गठबंधन के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन नहीं हुआ तो उनका संगठन महाराष्ट्र की सभी 48 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ सकता है, शरद पवार ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को अपने फैसले करने का अधिकार है.

पवार ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में हुई एक बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से कहा था कि वह आंबेडकर को अपने साथ ले लें. शरद पवार ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी वीबीए प्रमुख से संपर्क किया था.

ये भी पढ़ें

Sharad Pawar attacks PM Modi: कृषि मंत्री के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि हुई : पवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.