ETV Bharat / bharat

शरद पवार ने 25 साल पहले कहा था कि बीजेपी विभाजनकारी है : शिवसेना सांसद संजय राउत

author img

By

Published : Dec 11, 2021, 7:13 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 7:36 PM IST

sanjay raut
संजय राउत

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने 25 साल पहले कहा था कि भाजपा एक विभाजनकारी पार्टी थी, लेकिन शिवसेना को इस वास्तविकता के बारे में दो साल पहले ही पता चला. यह बात शिवसेना सांसद संजय राउत ने स्पष्ट रूप से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के भाजपा के साथ संबंधों का और महाराष्ट्र में 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद राकांपा और कांग्रेस के साथ बनी सरकार का जिक्र करते हुए कहा.

मुंबई : शिवसेना के सांसद संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ अपनी पार्टी के मौजूदा रिश्तों की ओर इशारा करते हुए शनिवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने 25 साल पहले ही कहा था कि भाजपा एक विभाजनकारी पार्टी है, लेकिन शिवसेना को इस सच्चाई का अहसास दो साल पहले ही हुआ.

संजय राउत ने विभिन्न राजनीतिक रैलियों में मराठी में शरद पवार के दिए गए भाषणों का संग्रह नेमकेची बोलाने नामक पुस्तक के विमोचन पर यह बात कही. शिवसेना सांसद ने कहा, करीब 25 साल पहले शरद पवार ने कहा था कि भाजपा देश में एकता नहीं चाहती. इसके तरीके विभाजनकारी हैं. इसका एहसास हमें दो साल पहले हुआ था. उन्होंने यह भी कहा था कि भाजपा की नीतियां ऐसी हैं जो देश को पीछे ले जाएंगी. हालांकि, हमें इसे महसूस करने में काफी समय लगा. पुस्तक के शीर्षक का उल्लेख करते हुए राउत ने कहा, पुस्तक का नाम इतना अच्छा है कि हम सभी को इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार में देना चाहिए. उन्हें कुछ चीजें जानने की जरुरत है.

राउत ने कहा कि संसद का केंद्रीय सभागार पार्टियों के नेताओं और वरिष्ठ पत्रकारों के अलावा अन्य राजनेताओं के बीच बैठकों के लिए जाना जाता था, जो विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते थे.

पढ़ें :- CDS General Bipin Rawat की मौत संदेह पैदा करती है: संजय राउत

उन्होंने कहा, हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में हमने देखा है कि संसद में सवाल पूछने की कोशिश करने वालों का विरोध किया जा रहा है और उन्हें दबाया जा रहा है.

राउत ने कहा कि सवाल उठाने के बुनियादी अधिकारों से इनकार बहुसंख्यकवाद का मार्ग प्रशस्त करता है.

राज्यसभा सांसद ने कहा, पवार ने कुछ साल पहले यह कहा था और अब हमने इसे वास्तविकता के रूप में देखा है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Dec 11, 2021, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.