ETV Bharat / bharat

आर्यन ड्रग्स केस : बिहार के जेल में बंद दो तस्करों को रिमांड पर लेगी NCB

author img

By

Published : Oct 18, 2021, 7:54 PM IST

bihar
bihar

अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स मामले का कनेक्शन अब बिहार से जुड़ रहा है. बताया जा रहा है कि मोतिहारी जेल में बंद ड्रग तस्कर भी इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकते हैं. पुलिस-एनसीबी की टीम इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. वहीं ड्रग सप्लाई का नेटवर्क मुजफ्फरपुर के कई तस्करों से भी जुड़ रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना : मुंबई में क्रूज पर रेव पार्टी (Rave Party) के दौरान ड्रग्स के इस्तेमाल करने के मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं. एनसीबी के जांच का दायरा मोतिहारी (Aryan Khan Drug Case Connected To Bihar) तक पहुंच गया है. दरअसल, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ जिन 8 लोगों की गिरफ्तारी एनसीबी ने की थी, उनमें से मोतिहारी जेल में बंद तस्कर विजय वंशी प्रसाद का एक रिश्तेदार भी है. मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम मोतिहारी सेंट्रल जेल (Central Jail Motihari) में बंद ड्रग तस्कर मुंबई के मलाड निवासी विजय वंशी प्रसाद और उस्मान शेख को प्रोडक्शन रिमांड पर मुंबई ले जाने की तैयारी में जुटी हुई है. मिल रही जानकारी के अनुसार मुंबई ले जाकर महाराष्ट्र पुलिस इनसे पूछताछ करेगी.

यह भी पढ़ें- आर्यन खान पर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने कसे तंज

दरअसल, 4 दिन पूर्व ही कोर्ट में पूछताछ के लिए अर्जी दी गई थी. पूछताछ में विजय वंशी प्रसाद के ड्रग सप्लाई के नेपाल नेटवर्क के बारे में भी जानकारी एनसीबी को मिली है. आपको बता दें कि 19 सितंबर को मुजफ्फरपुर में नेपाल के 3 ड्रग सप्लायर समेत कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी 1 किलो चरस और 13 लाख रुपये के साथ की गई थी. इन सप्लायरों की निशानदेही पर ही पूर्वी चंपारण के चकिया टोल प्लाजा के पास से मुंबई के तस्कर विजय वंशी प्रसाद, उस्मान शेख समेत 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी.

यह भी पढ़ें- रामपुर पहुंचे रजा मुराद, शाहरुख के बेटे आर्यन खान से लेकर लखीमपुर केस पर जानिए क्या कहा

आर्यन के साथ पकड़े गए लोगों ने कई अहम खुलासे किए हैं. ड्रग सप्लाई का नेटवर्क नेपाल और उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर के कई तस्करों से जुड़ रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में बंद नेपाल के तीन और मुजफ्फरपुर कटरा पहसौल के तीन तस्करों की भी जानकारी पुलिस से ली गई है.

बताया जाता है कि महाराष्ट्र के मलाड वेस्ट का दीपक यादव उर्फ टार्जन उर्फ बाबा इस सिंडिकेट का सरगना है. दीपक के लिए ही उस्मान, विजय, नेपाल का प्रकाश, सात्विक, संजय और मुजफ्फरपुर के कटरा पहसौल का गौरव कुमार, बांसो कुमार और रूपेश शर्मा काम करते थे. कार से सभी नेपाल से ड्रग्स की तस्करी कर सड़क से महाराष्ट्र तक पहुंचाते थे.

यह भी पढ़ें- आर्यन खान गिरफ्तार, शाहरुख के सपोर्ट में उतरा बॉलीवुड, रातों-रात मन्नत पहुंचे सलमान खान

वहीं मोतिहारी सेंट्रल जेल में बंद दोनों ड्रग तस्करों के बारे में जानकारी लेने के लिए मुंबई एनसीबी द्वारा जिला पुलिस से संपर्क करने की बात बतायी जा रही है. लेकिन एसपी नवीन चंद्र झा ने इस बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि "हो सकता है कि मुंबई एनसीबी की टीम आई हो, लेकिन उनसे मुंबई एनसीबी अथवा मुंबई पुलिस ने इस मामले में संपर्क नहीं किया है. इधर मोतिहारी सेंट्रल जेल के अधीक्षक विधु कुमार ने बताया कि इस मामले में मुंबई एनसीबी की टीम ने उनसे संपर्क नहीं किया है.

बता दें कि नशीले पदार्थ बिहार ही नहीं देश और विदेशों के लिए एक बड़ी समस्या बन चुकी है. आर्थिक अपराध इकाई जोकि नशीले पदार्थ की भी एक नोडल एजेंसी है, इसके अलावा एनसीबी और एसएसबी द्वारा भी नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- ड्रग्स पार्टी मामला : शाहरुख के बेटे आर्यन खान समेत 8 लोगों से पूछताछ, मोबाइल जब्त

नारकोटिस ट्रैफिकिंग के जरिए देश के विभिन्न राज्यों तक नशीले पदार्थ पहुंचाए जा रहे हैं. एनसीबी, एसएसबी और आर्थिक अपराध इकाई द्वारा कई स्मगलर को गिरफ्तार भी किया गया है. इसके बावजूद भी नशे का कारोबार धड़ल्ले से बिहार में फल फूल रहा है. नशीली पदार्थों के ट्रैफिकिंग के लिए तस्कर, बिहार और झारखंड को ज्यादातर रूट के रूप में इस्तेमाल करते रहे हैं. कुछ लोग ने नशीली पदार्थों की तस्करी को जीने का जरिया बना रखा है.

समाज के कुछ वर्ग के लोग ज्यादा पैसे कमाने के लिए इस तरह के गलत काम कर रहे हैं. ज्यादातर नॉर्थ इंडिया से बिहार तक नशीली पदार्थ पहुंच रहा है. उसके अलावा बॉर्डर इलाकों में जहां पर एसएसबी तैनात है, वहां पर अभियान चलाकर नशीली पदार्थों को भी पकड़ा जाता और उसके तस्करों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- आर्यन ने शाहरूख से कहा, ऐसी फिल्म बनाएं अबराम को भी हो गर्व

एनसीबी के आंकड़े के मुताबिक साल 2020 में एनसीबी के द्वारा 6425 किलो गांजा जब्त, 2.45 किलो हेरोइन, 03.90 किलोग्राम चरस और 51.40 किलो अफीम जब्त किया गया था. इसके अलावा पूरे साल भर में 85 तस्कर गिरफ्तार किए गए थे. वहीं साल 2021 के एनसीबी के अब तक के आंकड़ों के मुताबिक करीब 30 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

वहीं साल 2021 में लगभग 4500 किलो गांजा, 28. 34 किलो चरस और 5.25 किलो ओपियम जब्त किया गया है. एसएसबी यानी कि सशस्त्र पुलिस बल के द्वारा साल 2020 में 88 मामला दर्ज कर चरस, गांजा, हेरोइन, ब्राउन शुगर, ओपियम के साथ अन्य नशीले पदार्थ कुल 704.282 किलो जब्त किए गए थे और 106 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी. वहीं साल 2021 के सितंबर माह तक एसएसबी द्वारा अब तक 91 मामले दर्ज कर, 1493.9 किलोग्राम विभिन्न तरह के नशीले पदार्थों को जब्त कर अब तक के 93 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.