ETV Bharat / bharat

Accident in karnataka: कर्नाटक में बस-लॉरी दुर्घटना में चार लोगों की मौत

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 11, 2023, 1:20 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 2:03 PM IST

4 kill in chitradurga bus accident
टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त बस

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में बस और ट्रक की टक्कर से चार लोगों की मौत हो गई है. अभी तक एक शव की भी पहचान नहीं हो पाई है. वहीं दूसरी और विजयनगर में एक निजी बस में आग लगने पर बस पूरी तरह जल गई और सभी यात्री सुरक्षित बच गए.

चित्रदुर्ग: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के गोल्लाहल्ली गांव में आज सुबह भयानक हादसा हुआ. यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-150 (ए) पर केएसआरटीसी बस और लॉरी के बीच टक्कर से हुआ. इस भयानक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस रायचूर से बेंगलुरु जा रही थी. बस में सवार दो लोगों की हादसे के तुरंत बाद ही मौत हो गई, जबकि दो यात्रियों ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. इस हादस में कुछ लोग घायल भी हैं.

जिन चार लोगों की मौत हुई, उनमें दो पुरुष, एक महिला और एक बच्चा है. खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का बायां हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. बस के बायी सीटों पर आगे की तरफ बैठे चारों यात्री इस हादसे का शिकार बन बैठे थे. हादसे के बाद लॉरी चालक गाड़ी लेकर भाग निकला. ऐमंगला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और शव को कब्जे में लेकर उनकी शिनाख्त शुरू कर दी. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

वहीं, दूसरी तरफ विजयनगर जिले के कुडलिगी तालुक में बस में आग लगने का मामला सामने आया है. कानाहोसहल्ली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-50 पर आज तड़के 3 बजे एक निजी बस में अचानक आग लग गई. बस बेंगलुरु से होसपेट मार्ग से रायचूर जिले के मस्की, हट्टी जा रही थी. चलते चलते बस का टायर फट गया. धमाका होने के बाद बस में आग लग गई. बस में सवार कई यात्री अपनी जान बचाकर भागे.

यात्रियों का कहना है कि फायर ब्रिगेड एक घंटा देरी से पहुंची. अगर एक घंटा पहले पहुंचती तो बस का ज्यादा नुकसान नहीं होता. आग में यात्रियों का कुछ सामान भी जल गया. और बस पूरी तरह जल गई. कुडलिगी तालुक के खानहोसाहल्ली थाने में मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें : Hyedrabad Crime: दही ज्यादा मांगने पर ग्राहक को बुरी तरह पीटा, मौत

Last Updated :Sep 12, 2023, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.