ETV Bharat / bharat

नागपुर में हाईवे पर ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर, 4 की मौत

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 16, 2023, 1:15 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर में आज एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है. Nagpur road accident 4 died

An accident occurred on the Rajkot-Ahmedabad highway, 4 people died early in the morning
गपुर काटोल हाईवे पर ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर, 6 की मौत

नागपुर: महाराष्ट्र में राजकोट-अहमदाबाद हाईवे पर मालियासन के पास गमख्वार में ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर हुई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा तड़के हुई. इस घटना के बाद कुवाडवा पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. इससे पहले भी राजकोट-अहमदाबाद हाईवे पर कई हादसे हो चुके हैं.

भीषण टक्कर
भीषण टक्कर

जानकारी के अनुसार आज सुबह-सुबह राजकोट-अहमदाबाद हाईवे पर मालियासन के पास कार अचानक रेत से भरे ट्रक से टकरा गई. तभी एक और ट्रक दुर्घटनाग्रस्त कार से टकरा गया. इस हादसे के कारण कार में सवार पहले दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

चार लोगों की दर्दनाक मौत: घायलों को इलाज के लिए ले जाया रहा था लेकिन इनमें से दो और लोगों ने दम तोड़ दिया. इस घटना में कुल 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. इस घटना के कारण हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. इसकी सूचना मिलते ही कुवाडवा पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और यातायात को सुचारू करना कराया. पूरे मामले में पुलिस द्वारा आगे की जांच शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि सर्दी के मौसम में सुबह के समय हाईवे पर काफी कोहरा और धुंध रहती है. ऐसे में कोहरे के कारण भी ये हादसा होता है. ये हादसा सुबह-सुबह हाईवे पर हुआ. इसमें चार लोगों की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें- नागपुर में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.