ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर के कठुआ में भारी बारिश से दो घर गिरे, पांच लोगों की मौत

author img

By

Published : Jul 19, 2023, 3:21 PM IST

Updated : Jul 19, 2023, 3:29 PM IST

जम्मू कश्मीर के कठुआ में भारी बारिश की वजह से दो घर गिर गए. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक की पहचान कर ली गई है बाकी अन्य शवों की पहचान की जा रही है.

Two houses collapse due to heavy rains in Jammu and Kashmirs Kathua
जम्मू कश्मीर के कठुआ में भारी बारिश से दो घर गिरे

कठुआ (जम्मू-कश्मीर) : जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बुधवार को मूसलाधार बारिश में दो घरों के गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गई. यह घटना बानी गांव में हुई. हादसे से गांव के लोग सदमे में हैं. वहीं भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से संपत्ति को भी भारी नुकसान हुआ.

rescue operation
बचाव अभियान में जुटे लोग

बताया जाता है कि कठुआ के सुरजन मोरहा अरुआड ब्लॉक में लगातार बारिश के कारण मुश्ताक अहमद और अब्दुल कयूम के मकान गिर गए. वहीं मकानों के गिरने से मलबे में बच्चों सहित पांच लोगों की दब जाने से मौत हो गई. पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान चलाकर पांच शव को निकालने में सफलता हासिल की. मृतकों में एक की पहचान अब्दुल कयूम के बेटे मोहम्मद आरिफ के रूप में की गई है. अधिकारी बाकी चार शवों की पहचान की पुष्टि करा रहे हैं. इसके अलावा, लापता दो अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है.

हालांकि इनके जीवित होने को लेकर लोग चिंतित हैं. इस संबंध में एसएसपी कठुआ शिवदीप सिंह जम्वाल के नेतृत्व में जिला अधिकारी और उनकी टीमें लापता व्यक्तियों को ढूंढने और उन्हें सुरक्षित लाने के प्रयास कर रही हैं. वर्तमान में बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है, जिसका मकसद मलबे के नीचे फंसे किसी भी व्यक्ति सुरक्षित निकालना है. वहीं बारिश के कारण एक अन्य घटना मंधोटा तहसील बानी क्षेत्र में भूस्खलन में मोहम्मद रफीक की पत्नी नसीमा बेगम की मौत हो गई. बाद में शव को मलबे के बीच में पाया गया. इसके अलावा डग्गर के पास भुलडी नाला में भूस्खलन के कारण शाम लाल (50) नामक व्यक्ति की मौत हो गई. शाम लाल का शव निकाल कर उसके परिवार को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें- जम्मू- कश्मीर: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो घुसपैठिए मारे गए

Last Updated : Jul 19, 2023, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.