ETV Bharat / bharat

कंस के वंशजों को खत्म करने के लिए मुझे भगवान ने भेजा : अरविंद केजरीवाल

author img

By

Published : Oct 8, 2022, 11:00 PM IST

गुजरात में अरविंद केजरीवाल को 'हिंदू विरोधी' बताने वाले पोस्टरों के लगाने पर उनका बयान सामने (Arvind Kejriwal on Hindu virodhi poster) आया है. केजरीवाल ने कहा है कि भगवान ने उन्हें कंस के वंशजों को खत्म करने का काम सौंपा है. साथ ही केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में आप की सरकार आने पर रामभक्तों को अयोध्या के निःशुल्क दर्शन करवाएंगे.

Arvind Kejriwal on Hindu virodhi poster
अरविंद केजरीवाल हिंदू विरोधी पोस्टर

वडोदराः आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal in Vadodara) ने शनिवार को कहा कि उनका जन्म जन्माष्टमी के दिन हुआ था और भगवान ने कंस के वंशजों को खत्म करने का उन्हें एक विशेष कार्य सौंपा है. केजरीवाल को 'हिंदू विरोधी' बताये जाने वाले पोस्टर गुजरात में लगाये जाने के बाद उनकी यह टिप्पणी आई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि पोस्टर और बैनर में प्रयोग किये गये शब्द भगवान का अपमान करते हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग इस तरह के शब्दों के इस्तेमाल को कभी माफ नहीं करेंगे.

उन्होंने कहा, 'मैं उनसे कहना चाहूंगा कि मेरा जन्म कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुआ था. भगवान ने मुझे एक विशेष कार्य-कंस के वंशजों को खत्म-करने के लिए भेजा है ताकि लोगों को भ्रष्टाचार और उपद्रवियों से निजात मिल सके. उन्होंने चुनावी राज्य गुजरात के अपने दौरे पर कहा, 'हम भगवान की इच्छा पूरी करने के लिए साथ मिल कर काम करेंगे. भगवान मेरे साथ हैं. लोग मेरे साथ हैं. लोग बदलाव चाहते हैं, यही कारण है कि वे इतने परेशान हैं.केजरीवाल को 'हिंदू विरोधी' बताने वाले और उन्हें मुसलमानों की टोपी पहने प्रदर्शित करने वाले बैनर अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा शहरों में शनिवार को सामने आए. केजरीवाल की तस्वीरों के साथ कुछ बैनर में यह भी लिखा हुआ था, 'मैं हिंदू धर्म को उन्माद मानता हूं, जबकि कुछ अन्य में लिखा था, 'हिंदू विरोधी केजरीवाल वापस जाओ.

  • अब ये लोग भगवान को भी बदनाम करने लगे हैं। ये सारी असुरी शक्तियाँ एक हो गईं हैं।

    मैं एक बेहद धार्मिक आदमी हूँ। मेरा जन्म श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुआ था। भगवान श्री कृष्ण ने मुझे एक काम देकर भेजा है - इन कंस की औलादों का सफ़ाया करना, जनता को इनसे मुक्ति दिलाना। pic.twitter.com/lBhQqNQWKx

    — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं केजरीवाल ने दाहोद में (Arvind kejriwal visit Gujarat) कहा कि अगर आम आदमी पार्टी गुजरात में सत्ता में आती है, तो उनकी सरकार भगवान राम के दर्शन के इच्छुक राम भक्तों की अयोध्या यात्रा का पूरा खर्च वहन करेगी. केजरीवाल का यह बयान उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी राजेन्द्र पाल गौतम द्वारा हिन्दू देवी-देवताओं की कथित रूप से निंदा किए जाने को लेकर जारी विवाद की पृष्ठभूमि में आया है. सोशल मीडिया पर साझा एक वीडियो में देखा जा सकता है कि पाल धर्म परिवर्तन से जुड़े एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं, जहां सैकड़ों की संख्या में लोग बौद्ध धर्म को अपनाने और किसी भी हिन्दू देवी-देवता को नहीं मानने की शपथ ले रहे हैं.

यह वीडियो शुक्रवार को सामने आने के बाद बड़ा विवाद पैदा हो गया था और इसी पृष्ठभूमि में केजरीवाल ने भगवान राम के दर्शन के इच्छुक लोगों को मुफ्त में अयोध्या की यात्रा कराने का चुनावी वादा किया है. आप प्रमुख ने कहा कि गुजरात में दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों में आप को जीत मिलेगी क्योंकि वह जनता और 'ईश्वर' के लिए काम कर रहे हैं. गुजरात के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन दाहोद में रैली को संबोधित करते हुए आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि दिल्ली सरकार ने भी ऐसी ही योजना शुरू की है, जिसके तहत राम भक्तों को विशेष ट्रेन से अयोध्या ले जाया जाता है.

उन्होंने कहा, 'अयोध्या में राम मंदिर अगले साल तक बनकर तैयार हो जाएगा. कौन-कौन मंदिर जाना चाहता है? आप सभी जाना चाहते हैं. लेकिन यात्रा, वहां रहना, खाना और सबकुछ बहुत महंगा है, है ना? और अगर आप पूरे परिवार के साथ जाते हैं तो खर्च कितना बढ़ जाता है. अगर हम गुजरात में सत्ता में आते हैं, तो अयोध्याजी का नि:शुल्क दर्शन कराएंगे. उन्होंने कहा, 'दिल्ली में, एक विशेष ट्रेन राम भक्तों के साथ रवाना होती है. लोगों की यात्रा, भोजन और रहना सबकुछ नि:शुल्क होता है. उन्हें उनके घरों से ले जाकर, वापस घर पर छोड़ा जाता है.

केजरीवाल ने कहा कि विशेष ट्रेन जब अयोध्या के लिये रवाना होती है, तो वह रेलवे स्टेशन जाते हैं और वापसी पर तीर्थयात्रियों का स्वागत करने भी जाते हैं. लौट कर वे मुझे बहुत आशीर्वाद देते हैं. रैली में आप नेता ने दोहराया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो गायों की देखभाल के लिए प्रतिदिन प्रति गाय 40 रुपये की राशि दी जाएगी. गुजरात में आप की सरकार बनने पर भ्रष्टाचार की समाप्ति पहली प्राथमिकता होगी.

केजरीवाल ने कहा, 'सभी विधायकों और मंत्रियों ने राज्य को लूट लिया है. वे कहते हैं कि सरकार को घाटा हो रहा है. सारा पैसा कहां जा रहा है? जब आप की सरकार बनेगी, तो हम उनसे एक-एक पाई वसूलेंगे. उन्होंने यह भी दोहराया कि भ्रष्टाचार को खत्म करके जो धन मिलेगा उससे लोगों को मुफ्त बिजली, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी. उन्होंने आरोप लगाया, ये दोनों पार्टियां (भाजपा और कांग्रेस) मुझे गालियां देती हैं और पूछती हैं कि केजरीवाल मुफ्त की रेवड़ियां क्यों बांट रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- गुजरात में मुश्किल सीटों पर बीजेपी के सामने नए चेहरे उतार सकती है कांग्रेस

भाजपा और कांग्रेस मुफ्त की चीजों के खिलाफ हैं, क्योंकि अगर आप द्वारा इन कदमों को लागू कर दिया जाता है, तो उनके पास लूटने को कुछ नहीं बचेगा. केजरीवाल ने दावा किया कि गुजरात के मुख्यमंत्री को 5 हजार यूनिट बिजली मुफ्त मिलती है. किसी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा, 'अगर कोई नेता कहता है कि मुफ्त में कुछ भी देना गलत है, तो वह ठग है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.