ETV Bharat / bharat

आरएसएस मुख्यालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सुरक्षा कड़ी की गई: पुलिस

author img

By

Published : Dec 31, 2022, 7:56 PM IST

Updated : Jan 1, 2023, 12:34 PM IST

rss (symbolic)
आरएसएस (प्रतीकात्मक)

नागपुर में आरएसएस मुख्यालय को बम से उड़ा देने की धमकी दिए जाने के बाद से सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

नागपुर : महाराष्ट्र के नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुख्यालय पर शनिवार को सुरक्षा बढ़ा दी गई जब एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे बम से उड़ा देने की धमकी दी. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), जोन तीन, गोरख भामरे ने कहा, 'पुलिस नियंत्रण कक्ष में दोपहर एक बजे एक फोन आया. एक व्यक्ति ने महल इलाके में आरएसएस मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी.' उन्होंने बताया कि बम जांच एवं निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) और श्वान दस्ते को बुलाया गया तथा परिसर की गहन जांच की गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. डीसीपी ने कहा कि एहतियात के तौर पर गश्त तेज कर दी गई है. पुलिस फोन करने वाले व्यक्ति की पहचान करने के लिए जांच कर रही है.

मुंबई में नए साल की पूर्व संध्या पर बम धमाके की धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

गौरतलब है कि मुंबई में नववर्ष की पूर्व संध्या पर कुछ जगहों पर बम विस्फोट करने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी नरेंद्र कावले को मध्य मुंबई के धारावी से शुक्रवार रात 8.56 बजे से 9.20 बजे के बीच पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन कर बम विस्फोट की धमकी देने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि कावले ने कथित तौर पर नियंत्रण कक्ष को फोन कर बताया था कि शुक्रवार रात और शनिवार को शहर में तीन से चार जगहों पर विस्फोट होंगे. पुलिस अधिकारी ने कहा, "नरेंद्र कावले ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को बताया कि अजहर हुसैन नामक एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से तीन-चार हथियार और आरडीएक्स (विस्फोट करने के लिए) लेकर निकला है." उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया कावले ने शराब के नशे में फोन किया. फोन कॉल मिलने के बाद पुलिस ने मध्य मुंबई के धारावी में मोबाइल नंबर का पता लगाया और कावले को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें - बांद्रा में चर्च को मिला लश्कर-ए-तैयबा का धमकी भरा ईमेल, जांच जारी

पुलिस ने नरेंद्र कावले के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. मुंबई नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार है, इसके मद्देनजर पुलिस ने गेटवे ऑफ इंडिया, जुहू बीच, मरीन ड्राइव और गिरगांव चौपाटी जैसे लोकप्रिय स्थलों सहित शहर भर में सुरक्षा कड़ी कर दी है. एक अधिकारी ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुल 10,000 पुलिस कांस्टेबल, 1,500 अधिकारी, 25 पुलिस उपायुक्त और सात अतिरिक्त पुलिस आयुक्त तैनात किए गए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Jan 1, 2023, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.