ETV Bharat / bharat

ओडिशा: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी, भारी पुलिस बल तैनात

author img

By

Published : Feb 18, 2022, 2:01 PM IST

हिंसा को ध्यान में रखते हुए 240 प्लाटून को तैनात किया गया है. अन्य 1,753 गश्ती दलों को किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में तत्काल कार्रवाई करने के लिए स्टैंड बाई में रखा जाएगा.

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी

भुवनेश्वर: ओडिशा में पंचायत चुनाव पांच चरणों में होने हैं, इनमें पहले चरण का मतदान हो चुका है. पहले चरण में अलग-अलग इलाकों से पंचायत चुनावों में हिंसा की खबर सामने आईं. इन चुनावी हिंसाओं में दर्जनों लोग घायल हो गए. इससे सबक लेते हुए सरकार ने दूसरे चरण में भारी पुलिस बल तैनात किया है.

20,436 मतदान केंद्रों पर दूसरे चरण का मतदान होगा

राज्य में दूसरे चरण में शुक्रवार को शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं. इस मामले पर एसईसी सचिव आरएन साहू ने कहा कि राज्य भर में कुल 20,436 मतदान केंद्रों पर दूसरे चरण का मतदान होगा. वहीं, 3,065 बूथों को संवेदनशील स्थिति में रखा गया है और वहां कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

भारी पुलिसबल तैनात

हिंसा को ध्यान में रखते हुए एसईसी सचिव आर एन साहू ने कहा कि पहले चरण के मतदान के दौरान 225 प्लाटून के मुकाबले 240 प्लाटून को तैनात किया गया है. अन्य 1,753 गश्ती दलों को किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में तत्काल कार्रवाई करने के लिए स्टैंड बाई रखा जाएगा. ताकि किसी भी तरह की हिंसा को रोका जा सके. बता दें कि एक प्लाटून में 30 कर्मी होते हैं. उन्होंने बताया कि सभी 30 जिले के 68 ब्लॉक में 1,514 पंचायतों में मतदान होगा. साथ ही बताया कि यहां 186 जिला परिषद सीटों के लिए 747 उम्मीदवार मैदान में होंगे और दूसरे चरण के मतदान में कुल 62,10,938 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. चुनाव पांच चरणों में 16, 18, 20, 22 और 24 फरवरी को होंगे. इनमें 16 दिसंबर का मतदान हो गया है.

पढ़ें : Odisha Panchayat Polls-2022: मतपेटी की लूट और मारपीट की हुई घटनाएं

पिछले चरण में हुई थी जमकर हिंसा

16 दिसंबर को हुए मतदान में राज्य के अलग-अलग हिस्सों से हिंसा की घटनाएं सामने आईं. कहीं लाठी-डंडे चले तो कहीं बम से भी हमला किया गया. इन हिंसाओं में करीब 25 बूथों पर 50 लोग घायल हो गए और कई बदमाशों ने मतदान पेटी को ही निशाना बनाया साथ ही कई जगहों पर पीठासीन अधिकारी को पीटने की खबरें आईं इससे मतदान बाधित हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.