ETV Bharat / bharat

Himachal Pradesh: ऊना में तिनके की तरह बही स्कॉर्पियो कार, भारी बारिश से घर और खेतों में जलभराव

author img

By

Published : Jul 5, 2023, 2:31 PM IST

Updated : Jul 5, 2023, 10:21 PM IST

Scorpio Car Drowned in Una
ऊना में तिनके की तरह बही स्कॉर्पियो कार

हिमाचल के ऊना जिला में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर है. स्वां नदी का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं, हरोली में खड्ड में आए उफान से सड़क जलमग्न हो गया. इस दौरान सड़क पार कर रही एक स्कॉर्पियों कार पानी के तेज बहाव में बह गई. स्थानीय लोगों ने किसी तरह ड्राइवर को बचा लिया. पढ़िए पूरी खबर...

ऊना में तिनके की तरह बही स्कॉर्पियो कार

ऊना: हिमाचल में मानसून में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. प्रदेश के नदी नाले उफान पर है. ऊना जिले में भी लगातार हो रही बारिश से घर, खेत और सड़कें सभी जलमग्न हैं. आज सुबह 5 बजे से ऊना में लगातार बारिश हो रही है. जिससे कई खड्ड, नाले और स्वां नदी उफान पर है. वहीं, हरोली में सड़क पर आए तेज बहाव में एक स्कॉर्पियों कार तिनके की तरह बह गई. गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को किसी तरह बचा लिया.

ऊना में लगातार हो रही बारिश से कई घरों और दुकानों में बारिश का पानी घुस गया है. जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ है. इतना ही नहीं हरोली में सड़क के बीचों बीच आए पानी के उफान में एक स्कॉर्पियों कार बह गई. कार को बहता देख स्थानीय लोगों ने रस्सी की मदद से चालक को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके अलावा उपमंडल हरोली के खड्ड गांव में दर्जनों घरों में पानी घुस गया है. एसडीएम हरोली विशाल शर्मा ने मौके पर पहुंचकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और दमकल विभाग को घरों में घुसे पानी को निकालने के निर्देश दिए.

rain
ऊना में तिनके की तरह बही स्कॉर्पियो कार

जिला ऊना में बुधवार सुबह से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके चलते जिले में बाढ़ जैसे हालात हैं. सभी उपमंडल में बारिश के चलते सड़कें जलमग्न है. उपमंडल हरोली में बारिश के चलते सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. बारिश के चलते हरोली अस्पताल के समीप खड्ड का पानी सड़क पर आ गया. पानी का बहाव तेज होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. वहीं, इस दौरान एक स्कॉर्पियों ड्राइवर कार को पानी के बहाव के बीच से निकालने लगा, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि स्कॉर्पियों बहते हुए करीब 200 मीटर दूर जाकर फंस गई. गनीमत रही की लोगों ने ड्राइवर को रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर लिया. वहीं, कार को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

Scorpio Car Drowned in Una
गाद में स्कॉर्पियो कार फंसी

स्थानीय निवासी अजीत ने बताया कि काफी समय बाद खड्ड में इतना पानी आया, जिसके चलते एक गाड़ी पानी में बह गई. जिसे सुरक्षित बाहर निकाला गया है. उन्होंने प्रदेश सरकार से इस जगह पर पुल निर्माण करने की मांग की. उन्होंने कहा यहां पुल बन जाने से ऐसा हादसा नहीं होगा.

rain
भारी बारिश से खेतों में जलभराव

हरोली गांव के उपप्रधान सतनाम सिंह ने कहा आज सुबह से हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है. वहीं कई घरों, दुकानों और खेतों में बरसाती पानी घुस जाने से खासा नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा काफी समय बाद इतनी भारी बारिश देखी है, जिसमें एक गाड़ी बह गई. हरोली खड्ड में आए पानी के चलते कुछ घरों का नुकसान पहुंचा है.

ये भी पढ़ें: Himachal Weather Forecast: हिमाचल में मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी, 10 जुलाई तक भारी बारिश का पूर्वानुमान

Last Updated :Jul 5, 2023, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.