ETV Bharat / bharat

आईआईटी रुड़की के वैज्ञानिकों ने किसानों के लिए तैयार किया अनोखा ड्रोन, जानिए कीमत और खूबी

author img

By

Published : Nov 26, 2022, 7:24 PM IST

Etv Bharat
आईआईटी रुड़की के वैज्ञानिकों ने किसानों के लिए तैयार किया अनोखा ड्रोन,

आईआईटी रुड़की के वैज्ञानिकों ने किसानों के लिए खास ड्रोन (unique drone for farmers) तैयार किया है. इस ड्रोन की कीमत 11 लाख रुपये (Drone cost Rs 11 lakh) है. इस ड्रोन के जरिये किसान अपने खेतों में छिड़काव व निगरानी कर सकेंगे.

रुड़की: राज्य सरकार के ड्रोन से रोजगार देने के सपने को आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) के वैज्ञानिक साकार करने जा रहे हैं. आईआईटी रुड़की के वैज्ञानिकों ने किसानों के लिए एक किफायती ड्रोन बनाया है. जिसके माध्यम से किसान अपने खेतों में छिड़काव व निगरानी कर सकेंगे.

11 लाख रुपए है ड्रोन की कीमत: बता दें आईआईटी रुड़की के वैज्ञानिकों ने 11 लाख रुपये की लागत वाला एक ड्रोन बनाया है, जो किसानों के खेतों की निगरानी व छिड़काव की समस्या को दूर करने में लाभदायक होगा. साथ ही ड्रोन को उड़ाने के लिए युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. वहीं, जो किसान इस ड्रोन को खरीदने में सक्षम नहीं हैं वो इसे किराए पर लेकर भी काम करा सकेंगे.

आईआईटी रुड़की के वैज्ञानिकों ने किसानों के लिए तैयार किया अनोखा ड्रोन
पढे़ं- प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण में 18,602 अतिरिक्त आवासों को मिली स्वीकृति

युवाओं के लिए फायदेमंद होगा ड्रोन: आईआईटी के शोधकर्ता छात्रों का कहना है कि वह ऑर्डर पर ड्रोन तैयार करते हैं. साथ ही इसको चलाने के लिए ट्रेनिंग भी देते हैं. उन्होंने बताया ये आधुनिक युग है. इसमें ड्रोन की ख़ास अहमियत है. यहां हर तरीके के ड्रोन बनाए जाते हैं ताकि किसी भी क्षेत्र में काम आ सकें.

IIT Roorkee
किसानों के लिए अनोखा ड्रोन
पढे़ं- लक्सर शुगर मिल ने किया गन्ना किसानों का भुगतान, समितियों को दिये ₹22.54 करोड़

शोधकर्ता छात्रों ने कहा कि किसानों को इसका सबसे अधिक फायदा होगा. उनके स्वास्थ्य और समय की इससे बचत होगी. आईआईटी के वैज्ञानिक प्रो. कमल जैन ने बताया ये आधुनिक समय का ड्रोन का है. इससे किसानों से लेकर युवाओं को रोजगार मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.